अस्पतालों में दलाली करने वाले मंत्री के प्रतिनिधि पर कांग्रेस ने की रासुका लगाने की मांग, मंत्री से मांगा इस्तीफा



फाइल चित्र,,,,,,

ऑक्सीजन के अभाव में मरीज मर रहे हैं और ये है कि धंधे में लगे हैं,,,,, कुछ तो शर्म करो

उज्जैन मंत्री के प्रतिनिधि द्वारा माधव नगर हॉस्पिटल में रुपए लेकर बेड बेचने का आरोप डॉक्टर द्वारा लगाया गया है जिससे भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा सामने आ गया है कांग्रेस पार्टी द्वारा रासुका लगाने की मांग करते हुए मंत्री मोहन यादव से भी इस्तीफा देने की मांग की है


कांग्रेस प्रवक्ता विवेक विवेक सोनी ने कहा कि एक जगह तो भाजपा इस महामारी के दौर में लोगों की सेवा करने का दावा कर रही है दूसरी ओर पूरे जिले के कोरोना रोकथाम के लिए प्रभारी मंत्री बनाए गए मोहन यादव के प्रतिनिधि  अभय विश्वकर्मा 25 से 30,000 रुपए लेकर शासकीय अस्पतालों में बेड बेच रहा हैं जिसने मानवता को शर्मसार किया है भाजपा द्वारा सेवा कार्य का चोला ओढ़कर दलाली का काम किया जा रहा है जिससे इनका चाल चरित्र और चेहरा सामने आ गया है जब मंत्री के प्रतिनिधि अभय विश्वकर्मा का विरोध डॉक्टर ने किया तो उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए इन्हें प्रभारी पद से हटवा दिया दूसरी ओर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर रासुका लगाई जा रही है यह कार्य भी कालाबाजारी की श्रेणी में आता है जो अत्यंत शर्मनाक है जिसने महाकाल की इस नगरी उज्जैन को कलंकित किया है शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेश सोनी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए एवं मानवता के साथ खिलवाड़ करने वाले मंत्री के प्रतिनिधि पर तत्काल रासुका की कार्रवाई कर इसे जेल भेजा जाए वही शिक्षा मंत्री मोहन यादव को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image