उज्जैन।
आज के इस कठिन दौर में जहां लोगो के मन में कोराना महामारी से डर हे वही उज्जैन के जे डी बिड़ला हॉस्पिटल के दो दबंग डॉक्टर संदीप चौहान निवास शास्त्री कॉलोनी महिदपुर पदस्थ रेसीडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एवम डॉ शुभम ताम्बूलकर निवास होशांगबाद रेसीडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ने दिखाया एक अलग जज्बा इन्होंने अपने कार्य पूरा ईमानदारी पूर्वक किया वही कोविड़ मरीजों
की देखभाल भी पूरे तन व मन से कर रहे है इन्होंने अपनी परवाह न करते हुए मरीजों का पूर्ण ध्यान रखा है इसी दौरान दिनांक 28/04/2021 को कॉविड पॉजिटिव भी हुए पर फिर भी इन्होंने हार नही मानी अपना ध्यान रखते हुए इन्होंने पूर्ण रूप से मरीजों का ध्यान भी फोन से करते रहे सही इलाज व उपचार देते रहे 9/05/2021 से इन्होंने दुबार ड्यूटी जानिंग की फिर से वही जज्बे के साथ अपना कार्य कर रहे है सलाम करते इस जज्बे व इनको कार्य को ऐसे ही यह अपने कार्य करते रहे एवम ऐसी कार्य के प्रति प्रेरणा देते रहे।