उज्जैन।
- केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद जी गेहलोत जी की पुत्री *योगिता राजकुमार सोलंकी* का इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अभी 11 बजे निधन हो गया है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे । उनकी अंतिम यात्रा इंद्रा नगर निवास से एवं अंत्येष्टि दोपहर बाद उज्जैन में होगी ।
ॐ शांति , ॐ शांति , ॐ शांति