अमलतास हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के तीन मरीजो का ऑपरेशन किया गया।


 


देवास जिले का एक मात्र हॉस्पिटल जहा बड़ी संख्या में कोविड -19 के मरिजो का इलाज कर स्वस्थ किया गया।अमलतास प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि अमलतास हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के सात मरीजो का इजाल जारी है ।आज अमलतास हॉस्पिटल के ई.एन. टी. विभाग के एच.ओ.डी. डॉ. अभय गुप्ता व डॉ. राहिल निधान (प्रोफेसर) तथा इनकी टीम द्वारा तीन ब्लैक फंगस  के मरीजो का ऑपरेशन किया गया।अमलतास हॉस्पिटल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों की स्पेशल टीम बनाई गई है जो कि ब्लैक फंगस के मरीजो का इलाज यूनिवर्सल प्रोटोकॉल के तहत कर रही है।ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस)के काफी गंभीर परिणाम देखने को मिल रहे है,जहा मरीजो की आंख की रोशनी भी जा सकती है,जबड़े व नाक की हड्डी भी गल जाती है तथा यह फंगस मरीजो के मस्तिष्क में भी फेल सकता है।ब्लैक फंगस के मरीजो के जरूरी उपचार के लिए अमलतास हॉस्पिटल में एम.आर.आई.मशीन,सी.टी.स्केन मशीन की फेसिलिटी के साथ ही नेत्र रोग विभाग, न्यूरोसर्जन विभाग,मेडिसिन विभाग ,ई.एन.टी  विभाग ,सर्जरी विभाग की टीम बनाई गई है।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image