उज्जैन में भी ब्लैक फंगस का कहर,,,,, ब्लैक फंगस के साथ डायबिटीज रोग का खतरा,,,,

 उज्जैन ।ब्लैक फंगस का रोग अब जानलेवा सिद्ध हो रहा है, अधिकारिक तौर पर उज्जैन में अब तक 3 से अधिक मरीजों की इस रोग से मौत हो चुकी है, जबकि अधिकृत रूप से एक मौत बताई गई है। इधर ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है ।आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए 35 मरीज भर्ती है इनमें से 19 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो गई है ,जबकि 16 मरीजों के मैं ब्लैक फंगस की स्थिति को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है, इन मरीजों को ब्लैक फंगस संदिग्ध मरीज माना जा रहा है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के कॉविड 19 नोडल अधिकारी डॉक्टर सुधाकर वैद्य के मुताबिक 35 मरीजों में से 4 मरीजों को कोरोना भी है, इन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि 23 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 8 मरीज कोरोना संदिग्ध है।

 चौका देने वाली बात यह है की ब्लैक फंगस के  जो 35 मरीज जो आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है ,उनमें से लगभग 30 मरीजों को डायबिटीज होने की पुष्टि हुई है, आज 4 मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया है। ब्लैक फंगस के संक्रमण को खत्म करने में कारगर  Amphotericine B Antifungal injection की कमी बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में 25 से अधिक इंजेक्शन उपलब्ध है ,लेकिन आवश्यकता इससे कहीं अधिक है।


कोरोना से नई डायबिटीज की आशंका:

ICMR ने बताए कोरोना के साइड इफेक्ट, कहा- कोरोनावायरस की बीमारी डायबिटीज भी दे सकती है, क्योंकि ये शुगर बढ़ाती है

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि कोरोना से शुगर की बीमारी भी हो सकती है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ICMR के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोनावायरस डायबिटीज भी दे सकती है, क्योंकि इससे शुगर बढ़ता है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपको कोरोना संक्रमण से पहले शुगर की समस्या नहीं थी तो यह उसके इलाज के दौरान हो सकती है। देश भर में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के पीछे एक वजह यह भी हो सकती है।

केंद्र सरकार ने गुरुवार को ही सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि ब्लैक फंगस को महामारी माना जाए। राजस्थान समेत देश के तीन राज्यों ने इसे पहले ही महामारी की कैटेगरी में रख दिया है। राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरोजों के लिए अलग से सेंटर भी शुरू कर दिया गया है।

कोरोना मरीजों को शुगर या डायबिटीज का खतरा

कोरोना संक्रमित के इलाज में रेमडेसिविर जैसे स्टेरॉयड्स की मदद ली जाती है। ये स्टेरॉयड्स कोरोना का वायरल लोड कम करने में मदद करते हैं। लेकिन, यह कोरोनावायरस का इलाज नहीं हैं। गुरुवार को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रेमडेसिविर को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाली दवाओं की लिस्ट से हटा दिया। क्योंकि इसके फायदे कम और साइड इफेक्ट ज्यादा हैं। ऐसी ही दवाओं के बेतहाशा इस्तेमाल की वजह से कोरोना मरीजों में शुगर या डायबिटीज की समस्या हो जाती है।


पहले से कोरोना वायरस से लड़ रहे मरीज के शरीर में ब्लड शूगर लेवल बढ़ने से उसकी इम्युनिटी या रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे कंडीशन में फंगल इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ा जाता है। जिसकी वजह से ब्लैक या व्हाइट फंगस होता है।


ब्लैक फंगस पर ICMR ने पॉइंट वाइज प्रेजेंटेशन दी

1. ब्लैक फंगस को हल्के में लेना खतरनाक


    ICMR के मुताबिक, म्यूकरमाइकोसिस एक फंगल इन्फेक्शन है। ये ऐसे लोगों को निशाना बनाता है, जो दवाइयों पर चल रहे हों या उन्हें पहले से स्वास्थ्य की ऐसी परेशानियां हों, जिससे इम्युिनटी घट रही हो। ऐसे मरीजों को सांस लेने से फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। नाक और फेफड़े इसका निशाना बनते हैं।

    ब्लैक फंगस खतरनाक बीमारी में बदल सकता है और इसके लक्षण होते हैं- नाक और आंख के पास दर्द और लाली, बुखार, सिरदर्द, कफ, सांस में दिक्कत, खूनी उल्टी, दिमागी उलझन।


2. ब्लैक फंगस होने की वजहें


    डायबिटीज का बेकाबू होना और उसके स्तर में बड़े उतार-चढ़ाव

    स्टेरॉयड्स के इस्तेमाल के चलते इम्युनिटी में कमी आना

    ICU में ज्यादा स्टे

    पहले से बीमारियों का होना

    वोरीकोनाजोल थैरेपी


3. कैसे रोका जा सकता है


    किसी धूलभरी कंस्ट्रक्शन साइट पर जाते वक्त मास्क पहनें

    मिट्टी में काम करते वक्त जूते और लंबे मोजे पहनें, लंबी बांह की शर्ट और ग्लव्स पहनें

    सफाई बरतें और बहुत अच्छी तरह से नहाएं


4. कब सतर्क हो जाएं


    नाक बंद होने पर, नाक से खून या काला मैटेरियल बहने पर, चीक बोन पर लगातार दर्द होने पर।

    चेहरे पर एक तरफ दर्द होने पर, सुन्न होने या सूजन पर।

    नाक के कोने पर कालापन आने, दांत में दर्द, दांत गिरने, जबड़े ढीले पड़ने पर।

    दर्द के साथ धुंधलापन या दोहरी


इमेज दिखने पर।

    थ्रोम्बाउसिस, फीवर, स्किन का रंग बदलने और खूनी कफ आने और सांस लेने में दिक्कत बढ़ने पर।


5. किस तरह इसे संभालें


    डायबिटीज को कंट्रोल करें, स्टेरॉयड्स को कम करें, इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का इस्तेमाल कम करें।

    सिस्टमैटिक हाइड्रेशन को मेंटेन करें, PICC लाइन इंस्टॉलेशन, एम्फोटेरीसिन बी के इस्तेमाल से पहले नॉर्मल आईवी दी जाए।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image