कोरोना का,,,,, राम नाम सत्य है,,,,,,, होने में अभी देर है,,,,, बच्चों पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा

 उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या में विशेष कमी नहीं हुई है पॉजिटिव आने वालों की दर अभी भी 14% बनी हुई है ,12 मई को पॉजिटिव आने वालों में सभी वर्ग के लोग शामिल थे, 7 दिन बाद जिले में 2 मौत कोरोना से होना बताई गई उज्जैन निवासी 41 वर्षीय पुरुष जिसे इलाज के लिए 9 मई को भर्ती किया गया था और तराना निवासी ,70 वर्षीय महिला जिसे इलाज के लिए 12 मई को ही भर्ती किया गया था दोनों की मौत कोरोना से होना बताई गई।

12 मई को पॉजिटिव आने वालों में अधिवक्ता ,कांट्रेक्टर, शिक्षक, एमपीईबी कर्मी ,कैदी, पुलिसकर्मी, छात्र ,बैंक कर्मी, रेलवे कर्मी, शासकीय कर्मचारी, नेवी में कार्यरत युवक, बड़ी संख्या में व्यापारी ,हाउसवाइफ, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी शामिल है आरडी गर्दी मेडिकल कॉलेज का एक डॉक्टर भी पॉजिटिव आया है। इसके अतिरिक्त 10 साल तक के 10 बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।


चक्रतीर्थ की कहानी कुछ अलग है

यह चित्र चक्रतीर्थ उज्जैन का है 12 मई को एक अंतिििम संस्कार में बड़ीी संख्याा मैं लोग मौजूद थे 

 इधर चक्रतीर्थ के आंकड़े कुछ और कहानी बता रहे हैंउज्जैन ।कोरोना संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले हेल्थ बुलेटिन से भले ही गायब हो ,लेकिन वास्तविकता इससे परे है, 1 मई से 11 मई तक जिले में हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 4 मई को 2 मौत हुई थी, 5 मई को भी 2 मौत दर्ज की गई, 11 दिन में मात्र 4 मौत कोरोना से होना बताई गई। 5 मई के बाद पिछले 6 दिनों में एक भी मौत कोरोना से होना नहीं बताया गया, जबकि त्रिवेणी स्थित मोक्षधाम और चक्रतीर्थ पर प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लाश अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रही है।12मई को भी मोक्ष धाम में   12 डेड बॉडी पहुंची थी ,इनमें से 3 कोरोना पॉजिटिव और दो कोरोना संदिग्ध की मौत बताई गई ,इन 5 लाशों का अंतिम संस्कार सीएनजी में किया गया, इसी प्रकार चक्रतीर्थ पर भी रिकॉर्ड के मुताबिक 4 लाशों का अंतिम संस्कार कॉविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत किया गया ।चक्रतीर्थ सहायक एवं परमार्थिक न्यास द्वारा जारी की जाने वाली रसीद पर बकायदा इसकी एंट्री की गई है ।सूत्रों के मुताबिक चक्रतीर्थ उज्जैन पर उज्जैन, देवास, महिदपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए लाई जाती है।  12 मई को चक्रतीर्थ पर 17 अंतिम संस्कार किए जा चुके थे। इनमें से 4 कोरोना पॉजिटिव बताए गए ,चक्रतीर्थ पर जानकारी लेने पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि मई में अंतिम संस्कार की संख्या कुछ कम हुई है, अंतिम संस्कार के लिए यहां 52 प्लेटफार्म मौजूद हैं और 8 नए प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं,आनंद टाकले,रेणु खत्री और गोविंद सारिका जान पर खेलकर यहां ड्यूटी दे रहे हैं ।कुछ कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए दो डोज टीके के लगाए जा चुके हैं ,जबकि कुछ कर्मचारी अभी वेटिंग में है यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अंतिम संस्कार के लिए इलेक्ट्रॉनिक शव निस्तारण व्यवस्था पिछले 1 माह से बंद है, बताया जाता है कि अप्रैल महीने में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की  डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किए जाने के कारण इलेक्ट्रिक क्वाइल खराब हो जाने से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से कॉविड 19 मरीजों का अंतिम संस्कार पिछले 1 माह से बंद है। और इस दौरान लकड़ी कंडो में ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image