सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ ,,,,,, भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर में जमा हुई भीड़, कोरोना गाइड टूटी

 

रिपोर्ट- अतुल बागलीकर

मोब- 9826213509


ऐसे तो संक्रमण फेलेगा नेताजी...


रक्तदान शिविर में नेता,कार्यकर्ता भूले सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर में जमा हुई भीड़, कोरोना गाइड टूटी






प्रधानमंत्री रूप में पीएम नरेंद्र मोदी के सात वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया गया था रक्तदान शिविर


देवास। मध्य प्रदेश के देवास में जनता को कोरोना से बचाने का पाठ पढ़ाने वाले जनप्रतिनिधि ही कोरोना का पाठ भूल गए। लगातार सीएम से लेकर जनप्रतिनिधि लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने की नसीहत दे रहे हैं, लेकिन भाजपा के रक्तदान शिविर में खुद ही नेता और कार्यकर्ता नियमों का पाठ भूल गए। रविवार को  

भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 साल पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया, लेकिन सांसद, विधायक से लेकर कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण का खतरा भूल गए। रक्तदान शिविर में भीड़ जैसा माहौल हो गया। दो गज की दूर का पालन नहीं हुआ। एक दूसरे से सटकर लोग खड़े रहे। कुछ उत्साही कार्याकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। फोटो खिंचने में भी नियमों को तोड़ा गया। जब एक व्यक्ति का रक्तदान हो रहा था। तब जनप्रतिधियों के साथ कार्यकर्ता घेरा बनाकर खड़े हो गए। शहर अनलाक की दिशा में जा रहा है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों से लेकर कार्यकर्ताओं की यह लापरवाही जिले के लिए भारी पड़ सकती है। शहर में पुलिस प्रशासन कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लोगों पर कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में जिम्मेदारों की यह लापरवाही शहर को भारी पड़ेगी।