प्रेगनेंट होने के बावजूद वह अपना फर्ज निभाती रही,,,, अब दुनिया में ना सही ,,, लेकिन उनके जज्बे को नहीं भूलेगा देवास

 



ब्लड बैंक की महिला अधिकारी शेख की कोरोना से हुई मौत

मैटरनिटी लीव पर थीं, गर्भावस्था के दौरान हुई पॉजिटिव

देवास। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. खदीजा शेख पति मो. जिशान सिद्दीकी उम्र 29 वर्ष की शनिवार को उपचार के दौरान इंदौर के भंडारी अस्पताल में मौत हो गई। डॉ. शेख के गर्भवती होने पर उन्होंने अस्पताल से मैटरनिटी अवकाश ले लिया था। 7 माह के गर्भ के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए इंदौर ले जाया गया था।

ब्लड बैंक अधिकारी बने उन्हें 2 साल ही हुए थे। वे देवास के करीम कृपा वाले जमील शेख की पुत्री थीं, जिनका विवाह एक साल पहले ही हुआ था। परिजनों के अनुसार इंदौर अस्पताल में भर्ती के दौरान डॉक्टरों ने कहा संक्रमण से मां व बेटी दोनों को बचाने के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा, क्योंकि डॉ. शेख को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। डॉक्टरों के कहने पर 7 माह में ही ऑपरेशन किया और एक बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची को एसएनसीयू में रखा है, जो स्वस्थ्य है। ऑपरेशन के बाद डॉ. शेख एक ही बार होश में आईं थीं, उसके बाद से कोमा में चली गईं। 1 सप्ताह तक कोमा में रहने के बाद शनिवार को उनका निधन हो गया, जिन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इंदौर के खजराना में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

ब्लड बैंक में कमी होने पर ग्रुप वालों को लगाती थी फोन

ब्लड बैंक के अनूप डाबी ने बताया, डॉ. शेख का व्यवहार बहुत अच्छा था, जब भी ब्लड बैंक में यूनिट की कमी होती तो वह स्वयं ही ब्लड डोनेट करने वालों को फोन लगाती थीं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने जागरूकता के कार्यक्रम में ग्रुप वालों से चर्चा की थी। अचानक उनका चले जाना दुखद घटना है।

नियमानुसार उन्हें लाभ दिलवाया जाएगा

्सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया, जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की अधिकारी डॉ. शेख मैटरनिटी अवकाश पर थीं और इस अवस्था में उनका निधन हो गया। उनकी जांच रिपोर्ट अभी हमारे पास नहीं आई, हम नियमानुसार उनके परिवार को कोरोना योद्धा में आने पर योजना का लाभ दिलवाने का प्रयास करेंगे।

मेहनती बेटी को परवर दिगार जन्नत में ऊंचे दर्जे से नवाजे, उनकी मगफिरत करें और घर वालों को सब्रे जमील अता करें। यह दुआ अब देवास के वाशिंदे कर रहे है

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image