लॉक डाउन के बावजूद संक्रमित होने वालों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा,,,,, जांच करवाने वाला हर छटा व्यक्ति पॉजिटिव,,,,,,

 

पॉजिटिव आने वालोंं के घर पहुंच रहे हैं जिलाधीश

उज्जैन। कोरोना संक्रमित होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, लॉकडाउन का कितना असर उज्जैन में हुआ इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 6 दिन में कोरोना के1955 मरीज सामने आए। गुरुवार को एक बार फिर 370 पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद लगता है कि स्थितियां अभी और बदतर होगी,,,, कुल 2047 जांच में 370 पॉजिटिव मरीज अर्थात 18%,,, जिसका सीधा अर्थ यह है कि जांच करवाने वाला हर छठा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, 370 पॉजिटिव मरीज में से 268 उज्जैन शहर में और 102 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से सामने आए। इनमें महिदपुर से 29 और बडनगर से 32 मरीज सामने आने के बाद स्पष्ट है कि महिदपुर और बड़नगर में अब तेजी से कोरोना फैल रहा है , 1 दिन पहले भी महिदपुर से 34 और बडनगर से 26 मरीज सामने आए थे । Active मरीज जिन का इलाज चल रहा है उनकी संख्या भी 2921 पहुंच गई है, थोड़ी सी राहत वाली खबर यह भी है कि गुरुवार को 349 मरीज ठीक भी हुए ,जबकि बुलेटिन के मुताबिक एक भी मौत नहीं हुई, यह अलग बात है कि शहर के कुछ अस्पतालों में कोरोना के इलाज के चलते हैं  मौत हुई है, उनका अंतिम संस्कार भी कोरोना संदिग्ध मरीज मानकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही हुआ है। शहर के एक युवा पत्रकार की पत्नी की भी मौत कोरोना के इलाज के चलते हैं हुई । पुलिसकर्मी और उनके परिजन लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं गुरुवार को भी फाजलपुरा पुलिस क्वार्टर में रहने वाली 25 वर्षीय पुलिसकर्मी महाशक्ति नगर में रहने वाले 50 वर्षीय पुलिसकर्मी के अलावा चिमनगंज मंडी पुलिस थाने का एक पुलिस जवान जिसकी उम्र 33 वर्ष और एक युवती 28 वर्षीय कोरोना की चपेट में आई। हाथीपुरा इंदौर रोड पर रहने वाला पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया ।महेश विहार कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य जिसमें डेढ़ वर्ष की बच्ची भी शामिल है कोरोना की चपेट में आ गई। ऋषि नगर की 28 वर्षीय युवा डॉक्टर भी संक्रमित हुई संक्रमित होने वालों में 5 रेलवे कर्मचारी भी शामिल है , इनके अतिरिक्त शासकीय विभागों में कार्य करने वाले कर्मचारी , एलआईसी एजेंट और मंदिर का एक पुजारी भी पॉजिटिव आया है। बड़ी संख्या में एक बार फिर छात्र और शिक्षक पॉजिटिव आए हैं पॉजिटिव आने वालों में शहर के वरिष्ठ नागरिकों की संख्या भी कम नहीं है.

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image