कलेक्टर आशीष सिंह एवं एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज 29 मई को उज्जैन तहसील के तालोद , उमरिया एवम विभिन्न ग्रामों में जाकर कटेन्मेंट एवम आइसोलेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो से चर्चा की उनको दिए गए मेडिकल किट का अवलोकन किया । साथ ही सर्वे दल के सदस्यों से चर्चा की तथा निर्देश दिये कि संदिग्ध सर्दी-खांसी के मरीजों को दवाई देने व परीक्षण करने चिकित्सा कर्मचारी ही जाये।
ग्रामों में जाकर कटेन्मेंट एवम आइसोलेशन सेन्टर का निरीक्षण किया