पटवारियों की दुर्घटना में मौत के बाद एक्सिस बैंक ने उनके नामिनी को दिए 20 20 लाख रुपए, जिलाधीश ने सोपे चेक

 


उज्जैन। शहर के 2 पटवारियों की दुर्घटना में मौत हो जाने पर एक्सिस बैंक द्वारा उनके नामिनी को 20, 20 लाख रुपए के चेक दिए गए, उक्त राशि हेतु बैंक द्वारा किसी भी प्रकार की बीमा राशि नहीं ली गई थी। उक्त जानकारी देते हुए एक्सिस बैंक कंठाल ब्रांच के मैनेजर संदीप राठौर ने बताया कि शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारी चाहे वह किसी भी श्रेणी का हो और किसी भी पद पर हो, का वेतन यदि सीधे एक्सिस बैंक के खाते में जमा होता है और शासकीय सेवक की यदि दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो नामिनी  को ₹20 लाख दिए जाते हैं। यदि शासकीय सेवक पुलिस विभाग से है तो यह राशि बढ़कर 50लाख रुपए हो जाती है, यह एक तरह का बीमा है लेकिन बीमा का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, इसी योजना के तहत उज्जैन के 2 पटवारी ऋतुराज सिंह राठौर और अनिल कुमार मिश्रा की दुर्घटना में मौत हो जाने पर जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश आशीष सिंह के हाथों दोनों पटवारियों के नामिनी मनोहर सिंह राठौड़ और किरण मिश्रा को 20 ,20 लाख रुपए के चेक दिए गए इस अवसर पर बैंक कर्मी नेहा यादव भी मौजूद थी।

उल्लेखनीय है कि किसी भी शासकीय कर्मचारी या अधिकारी का वेतन खाता एक्सिस बैंक से जुड़ा हो तो दुर्घटना में मौत हो जाने पर खाता धारक के नामिनी को यह राशि दी जाती है ,

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image