पटवारियों की दुर्घटना में मौत के बाद एक्सिस बैंक ने उनके नामिनी को दिए 20 20 लाख रुपए, जिलाधीश ने सोपे चेक

 


उज्जैन। शहर के 2 पटवारियों की दुर्घटना में मौत हो जाने पर एक्सिस बैंक द्वारा उनके नामिनी को 20, 20 लाख रुपए के चेक दिए गए, उक्त राशि हेतु बैंक द्वारा किसी भी प्रकार की बीमा राशि नहीं ली गई थी। उक्त जानकारी देते हुए एक्सिस बैंक कंठाल ब्रांच के मैनेजर संदीप राठौर ने बताया कि शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारी चाहे वह किसी भी श्रेणी का हो और किसी भी पद पर हो, का वेतन यदि सीधे एक्सिस बैंक के खाते में जमा होता है और शासकीय सेवक की यदि दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो नामिनी  को ₹20 लाख दिए जाते हैं। यदि शासकीय सेवक पुलिस विभाग से है तो यह राशि बढ़कर 50लाख रुपए हो जाती है, यह एक तरह का बीमा है लेकिन बीमा का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, इसी योजना के तहत उज्जैन के 2 पटवारी ऋतुराज सिंह राठौर और अनिल कुमार मिश्रा की दुर्घटना में मौत हो जाने पर जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश आशीष सिंह के हाथों दोनों पटवारियों के नामिनी मनोहर सिंह राठौड़ और किरण मिश्रा को 20 ,20 लाख रुपए के चेक दिए गए इस अवसर पर बैंक कर्मी नेहा यादव भी मौजूद थी।

उल्लेखनीय है कि किसी भी शासकीय कर्मचारी या अधिकारी का वेतन खाता एक्सिस बैंक से जुड़ा हो तो दुर्घटना में मौत हो जाने पर खाता धारक के नामिनी को यह राशि दी जाती है ,

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image