उज्जैन। कोरोना का कहर अब 45 वर्ष की उम्र से कम उम्र वालों पर असर कर रहा है, पिछले 3 दिन के आंकड़ों पर नजर डाले तो 1 जून को पॉजिटिव आने वाले 12 लोगों में से 10 की उम्र 45 वर्ष से कम है, जबकि 2 जून को पॉजिटिव आने वाले 8 में से 5 की उम्र और 3 जून को पॉजिटिव आने वाले 9 में से 7 की उम्र 45 वर्ष से कम है, अर्थात 1,,2 और 3 जून को कुल 29 पॉजिटिव आने वालों में से 22 की उम्र 45 वर्षों से कम है, अर्थात 70%पॉजीटिव 45 वर्ष की उम्र से कम के हैं। 1 जून को पॉजिटिव आने वालों में 30 वर्ष की महिला उज्जैन निवासी,, 40 वर्ष का पुरुष डिवाइन वैली उज्जैन निवासी ,,40 वर्ष का ही एक अन्य पुरुष उज्जैन निवासी और 36 एवं 43 वर्ष के दो पुरुष महावीर बाग निवासी और इंदिरा नगर निवासी के अलावा 30 वर्ष 23 वर्ष 20 वर्ष 40 वर्ष और 30 वर्ष के पॉजिटिव आने वाले 5 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से है। 2 जून को भी 8पॉजीटिव में से 36 वर्ष और 32 वर्ष के दो पुरुष महानंदा नगर निवासी है, जबकि 24 और 27 वर्ष के दो युवक संजय नगर निवासी है ,30 वर्ष का एक व्यक्ति तराना से पॉजिटिव आया है, इसी प्रकार 3 जून को 9 में से 7 पॉजिटिव 45 वर्ष से कम उम्र के हैं, इनमें ऋषि नगर निवासी 44 वर्ष की महिला ,उमरिया गांव निवासी 10 वर्ष की बालिका, उमरिया का ही 19 वर्ष का युवक, तराना निवासी 18 वर्ष की युवति, श्री विशाला क्षेत्र में रहने वाला 23 वर्षीय युवक, उर्दूपुरा का 23 वर्षीय युवक और पिपली नाका में रहने वाला 32 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है। 3 दिन में पॉजिटिव आने वाले 29 ऐसे 22 की उम्र 45 वर्ष से कम है।