उज्जैन के लिए यह एक गर्व और गौरव का विषय है विशेषकर नृत्य जगत के लिए कि उज्जैन की विख्यात कथक नृत्यांगना इंजी.प्रतिभा रघुवंशी एलची को शिमला ,के शासकीय महाविद्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला में कथक सिखाने के लिए बतौर रिसोर्स पर्सन(संसाधन व्यक्ति) आमंत्रित किया गया।उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के शासकीय जवाहरलाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला के कथक नृत्य विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नृत्य कार्यशाला "अलख" के शुभारंभ अवसर पर इंजी. प्रतिभा द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई इस कार्यशाला में देशभर के 65 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की , यह कार्यशाला वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई जिसमें सुश्री प्रतिभा ने कथक नृत्य की बारीकियाँ , ताल तीनताल में तोड़े ,टुकड़े तिहाईयाँ और अभिनय पक्ष में राग हमीर ,ताल अद्धा ,पर आधारित ठुमरी पर भाव प्रतिभागियों को सिखाया ।कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के कथक नृत्य विभाग प्रमुख श्री पवन कुमार द्वारा किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मीना शर्मा द्वारा की गई ।