आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने उज्जैन में अपनी पहली पूर्ण-सेवा शाखा शुरू की

 


उज्जैन,जून 2021: अग्रणी गैर बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड की स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की सहयोगी आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एबीएचआईसीएल) ने आज उज्जैन में अपनी सभी सेवा देने वाली शाखा खोलने की घोषणा की। मध्य प्रदेश में एबीएचआई के सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) में वित्त वर्ष 2020 की तुलना में वित्त वर्ष 2021 के दौरान 135 प्रतिशत वृद्धि हुई है।


सर्वांगीण स्वास्थ्य के नजरिये के साथ एबीएचआईसीएल के ग्राहकों को मानसिक रोगों में परामर्श, असीमित होम्योपैथी टेलीमेडिसिन, डे केयर उपचार, आधुनिक और उन्नत उपचार पद्धति, गंभीर रोगों में पहले दिन से ही बीमा कवरेज आदि मिलेगा। ये सेवाएं मध्य प्रदेश में 377 सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क से मिलेंगी, जिनमें 84 निदान केंद्र भी शामिल हैं। नेटवर्क में इसके अलावा भारत भर के 8670+ अस्पताल भी शामिल हैं। ग्राहकों को बिना झंझट डिजिटल दावा प्रक्रिया का लाभ भी मिलेगा।


एबीएचआईसीएल के ग्राहकों को कंपनी की मशहूर एक्टिव हेल्थ योजना के जरिये 100 प्रतिशत तक प्रीमियम रिटर्न यानी हेल्थरिटर्न्सटीएम हासिल कर सकेंगे। स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीकर वे 100 प्रतिशत तक हेल्थरिटर्न्सटीएम पा सकते हैं। हेल्थरिटर्न्सटीएम का इस्तेमाल स्वास्थ्य से जुड़े खर्च जैसे दवा खरीदना, रोग जांच के लिए भुगतान करना, डे केयर उपचार, बहिरंग रोगी (ओपीडी) खर्च तथा वैकल्पिक उपचार (जिन्हें पारंपरिक चिकित्सा से बाहर रखा गया है) के लिए किया जा सकता है। इनका सबसे अहम इस्तेमाल आगे के प्रीमियम के भुगतान में किया जा सकता है। ग्राहक एक्टिव हेल्थ एप के जरिये अपने हेल्थरिटर्न्सटीएम पर नजर रख सकते हैं और उन्हें प्राप्त कर सकते हैं।


एबीएचआईसीएल की अनूठी ‘फिजिटल’ रणनीति ग्राहकों के लिए अधिक संतोष और संपर्करहित प्रोसेसिंग सुनिश्चित करती है। इसमें शामिल है -  

कोविड-19 के लिए – एबीएचआई में कोविड-19 के लिए खास कवरेज योजना कोरोना कवच है और कोविड-19 के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर एबीएचआई एक्टिव एश्योर डायमंड, एबीएचआई एक्टिव हेल्थ प्लेटिनम एन्हांस्ड, एबीएचआई एक्टिव हेल्थ प्लेटिनम इसेंशियल और एबीएचआई एक्टिव केयर जैसी रिटेल इनडेम्निटी योजनाओं के अंतर्गत खर्च कवर किया जाता है।

हेल्थ एक्टिव के लिए – यह व्यापक इंसेंटिवाइज्ड वेलनेस कार्यक्रम है, जो युवाओं और स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने वालों को सेहतमंद रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा, मार्गदर्शन करेगा और पुरस्कार भी देगा।

स्वास्थ्य के प्रति परेशान रहने वालों के लिए – जीवनशैली से जुड़ी गंभीर बीमारियों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अस्थमा और अधिक कलेस्ट्रॉल से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए पहले दिन से ही क्रॉनिक केयर मैनेजमेंट प्रोग्राम।

वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और सुख के लिए – वरिष्ठ नागरिकों के लिए संपूर्ण कवरेज वाला इन्डेम्निटी स्वास्थ्य बीमा, जिसमें असंबंधित बीमारियों के लिए 100 प्रतिशत बीमित राशि की पुन: लोडिंग, 24 घंटे से कम समय के लिए अस्पताल में रहने की जरूरत वाले 586 सूचीबद्ध डे केयर उपचार, इंसेंटिवाइज्ड वेलनेस कार्यक्रम और मुफ्त वेलनेस कोच शामिल हैं।

स्वास्थ्य और भविष्य की सुरक्षा के लिए – 64 बड़ी बीमारियों, कैंसर के प्रत्येक चरण से पूर्ण सुरक्षा और किसी अप्रिय दुर्घटना की सूरत में आपको और आपके परिवार को वित्तीय सहयोग समेत संपूर्ण सूरक्षा वाली व्यापक योजनाएं

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी श्री मयंक बथवाल ने शहर में विस्तार पर कहा, “उज्जैन में अपनी पहली पूर्ण-सेवा शाखा के शुभारंभ की घोषणा करते हुए हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है। यहां ग्राहकों को एबीएचआई की कस्टमाइज्ड स्वास्थ्य बीमा योजनाएं और संबंधित सेवाएं हासिल होंगी। ग्राहकों को मध्य प्रदेश  में 377 संपूर्ण सेवा प्रदाताओं की सेवा मिलेगी। एबीएचआईसीएल में हमने हमेशा प्रत्येक परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के परम लक्ष्य के साथ अपने ग्राहकों की जरूरतें समझते हुए नए और अनूठे स्वास्थ्य बीमा उत्पाद पेश करने में सबसे आगे रहने का प्रयास किया है। अपने ‘हेल्थ फर्स्ट’ के सिद्धांत के तहत हम स्वास्थ्य बीमा में ‘स्वास्थ्य’ पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं। हमें भरोसा है कि उज्जैन की जनता हमारी अलग-अलग योजनाओं से लाभान्वित होगी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएगी, जो हमारे उत्पादों का खास अंग है।”

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस सबसे तेजी से बढ़ रही स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, जो 1.34 करोड़ व्यक्तियों को बीमा सुरक्षा दे रही है और वित्त वर्ष 2021 में जिसका सकल लिखित प्रीमियम एक वर्ष पहले की तुलना में 49 प्रतिशत बढ़कर 1,301 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान केवल स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने वाली कंपनियों के उद्योग की वृद्धि दर केवल 32 प्रतिशत रही। वित्त वर्ष 2021 में एबीएचआईसीएल ने 98 प्रतिशत पॉलिसी डिजिटल रूप में जारी कीं और 95 प्रतिशत पॉलिसियों का नवीकरण भी डिजिटल माध्यम से ही हुआ।

स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जरूरतों का ध्यान रखते हुए यह शाखा ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोविड-19 से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करेगी। इन नियमों में शारीरिक दूरी, मास्क की अनिवार्यता, शाखा का नियमित सैनिटाइजेशन, प्रवेश से पूर्व शारीरिक तापमान की जांच और हाथों का सैनिटाइजेशन शामिल है। 

 ENDS-

About Aditya Birla Health Insurance Co. Limited, an Aditya Birla Capital Limited company 

Aditya Birla Health Insurance Co. Limited (ABHICL), a subsidiary of Aditya Birla Capital Ltd. (ABCL), is a joint venture between Aditya Birla Group and MMI Holdings of South Africa. ABHICL was incorporated in 2015 wherein Aditya Birla Capital Limited (ABCL) and Momentum Metropolitan Strategic Investments (Pty) Limited (Formerly known as MMI Strategic Investments (Pty) Ltd.) hold 51% and 49% shares respectively. ABHICL commenced its operations in October 2016 and is engaged in the business of health insurance. Company’s current product portfolio includes unique offerings including chronic care and incentivized wellness. As on Q4 FY21 end, ABHICL recorded a gross written premium (GWP) of Rs. 1,301 Crore and covered more than 13.4 Mn lives. ABHICL has nation-wide distribution presence in over 2800+ cities through branches and partner offices, 9 bancassurance partners, over 42,800+ direct selling agents and network of 8,670+ hospitals. ABHICL has scaled and diversified digitally enabled distribution through 50% agency growth with 140+ branch locations, bancassurance available through 14,000+ branches, and 38+ digital partners covering 4 Mn.+ lives through 50+ contextual byte-sized products.


About Aditya Birla Capital

Aditya Birla Capital Limited (ABCL) is the holding company for the financial services businesses of the Aditya Birla Group.


ABCL’s subsidiaries have a strong presence across Protecting, Investing and Financing solutions, ABCL is a universal financial solutions group catering to diverse needs of its customers across their life stages.  Powered by more than 22,500 employees, the subsidiaries of ABCL have a nationwide reach with 850+ branches and more than 2,00,000 agents / channel partners and several bank partners. 

As of March 31st, 2021, Aditya Birla Capital Limited manages aggregate assets under management over Rs. 3350 billion, has a consolidated lending book of approx. Rs. 606 billion, and an active customer base of over 24 million, through its subsidiaries and joint ventures.

 

Aditya Birla Capital Limited is a part of the Aditya Birla Group, in the league of Fortune 500. Anchored by an extraordinary force of over 140,000 employees, belonging to 100 nationalities, the Aditya Birla Group operates in 36 countries across the globe. 

 

About Momentum Metropolitan Holdings Limited (Momentum Metropolitan)

Momentum Metropolitan Holdings Limited (Momentum Metropolitan) is a South African based financial services group listed on the Johannesburg and Namibian Stock Exchange. Momentum Metropolitan was formed from the merger of Metropolitan and Momentum, sizeable insurance-based financial services companies in South Africa. MMH conducts its business through operating brands Metropolitan, Momentum, Guardrisk, Momentum Multiply and Eris Properties. The group operates in 17 countries across the globe: 13 in the African continent, Hong Kong, Indonesia, United Kingdom, and India through a direct presence, strategic partnerships and joint ventures. https://www.momentummetropolitan.co.za/en


 For Further Media Information, please contact –