कैट का एमएसएमई विषय पर सेमीनार 13 जुलाई को,,,, व्यापारियों को एमएसएमई योजना में शामिल किये जाने पर क्या लाभ होगा,,बतायेंगे विशेषज्ञ

 


भारत सरकार के सूक्ष्म लधु एवं मध्यम उद्यम विभाग एमएसएमई द्वारा हाल ही में व्यापारियों को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। इससे व्यापारी लाभान्वित होगे और किस किस क्षेत्र में उन्हें लाभ मिलेगा यह जानकारी देने के लिये कैट द्वारा एक वर्चुअल सेमीनार का आयोजन 13 जुलाई सांय 4.00 बजे किया जायेगा। जिसमें एमएसएमई विकास संस्थान इन्दौर के सहायक निदेशक नीलेश त्रिवेदी व्यापारियों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काॅन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खण्डेलवाल होंगे जब कि अध्यक्षता कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन करेंगे।

कैट के प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री गोविन्ददास असाटी एवं कार्यक्रम संयोजक मनोज चैरसिया, ने बताया कि उद्यम रजिस्ट्रेशन और एमएसएमई स्कीम का लाभ लेने के लिये व्यापारियों को जागरूक करने के लिये यह सेमीनार जूम पर आयोजित होगा जिसका आईडी 9425115622 एवं पासवर्ड 12345 है। 

कैट के सेन्ट्रल जोन चैयरमैन रमेश गुप्ता, संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील जैन 501,सन्देश जैन, स्वप्नल खण्डेलवाल, डाॅ.प्रकाश अग्रवाल, महेश माहेश्वरी, पवन जैन, मनोज गुप्ता, महेश थरवानी, विजय राठी, अंशु गुप्ता, रवि तलरेजा, कपिल मलैया आदि ने बताया कि कैट की मध्यप्रदेश टीम एमएसएमई उद्यम रजिस्टेशन पूरी तत्परता के साथ प्रत्येक व्यापारी को दिलायेगी। हम न सिर्फ उद्यम रजिस्ट्रेशन दिलायेेेगे बल्कि इस रजिस्टेªशन से व्यापारी को क्या लाभ मिलेगा यह भी बतायेंगे एवं विभिन्न विभागों से उन लाभों को दिलायेंगे भी। इसके लिये पूर्ण योजनाबद्ध तराीके से कैट कार्य करेगा। 

कैट उज्जैन के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवम् प्रदेशमंत्री राजेश अग्रवाल, अवंतस मोदी,मोहन खंडेलवाल, मनोहर भालेराव , ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर बर्चुअल रूप से इस आयोजन से जुडे और भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जो लाभ व्यापारियों को दिये जा रहे हैं उसका अधिक से अधिक लाभ उठायें।

 उपरोक्त जानकारी केट जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता(राधिका यूनिफॉर्म) द्वारा दी है।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image