कोरोना से मरने वालों की संख्या में 1478 मौत और शामिल,,,,,,, निजी अस्पतालों में 762, जिलों में 508 और होम आइसोलेशन में 208 लोगों के मौत के आंकडे अब आए सामने,,,,,, जोड़ी गई 1478 मौत में उज्जैन की एक भी मौत शामिल नहीं,,,,,,

 


 उज्जैन।मध्य प्रदेश में कोरोना से एक दिन में 1478 मौत का आंकड़ा जुड़ गया है, सरकार कह रही है ये आंकड़ा कई जिलों के निजी अस्पताल और घर में जिन मरीजों की मौत हुई उन्हें जोड़कर मिला है. जिलों से आई जानकारी में 1478 ऐसे मृतकों की जानकारी भेजी गई, जिनकी कोरोना से मौतें हुई हैं, जिसके बाद निजी अस्पतालों में 762, जिलों में 508 और होम आइसोलेशन में 208 लोगों के मौत के आंकड़ों को जोड़ा गया.


नई जोड़ी गई 1478 मौत में उज्जैन जिले की एक भी  मौत शामिल नहीं है दैनिक मालव क्रांति ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना से होने वाली जो 1478 अन्य मौतों की जानकारी 12 जुलाई को जोड़ी गई है इनमें उज्जैन की एक भी मौत शामिल नहीं है उज्जैन में उपलब्ध रिकॉर्ड के मुताबिक कोरोना से अब तक 171 मौत ही हुई है।

11 जुलाई तक मध्य प्रदेश में सरकार कोरोना से 9027 लोगों के मौत के आंकड़ों की बात कह रही थी, 12 जुलाई को 1478 का बैकलॉग जुड़ने के बाद कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 10,506 पर पहुंच गया.

 मध्य प्रदेश में कोरोना से एक दिन में 1478 मौत का आंकड़ा जुड़ गया है, सरकार कह रही है ये आंकड़ा कई जिलों के निजी अस्पताल और घर में जिन मरीजों की मौत हुई उन्हें जोड़कर मिला है.मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 26 जून को सभी जिलों के सीएमएचओ को आदेश जारी कर दूसरी लहर में हुई मौतों के मामलों की जानकारी सार्थक पोर्टल के 3ए फॉर्म में दर्ज करने के साथ ही फॉर्म 8 में लाइन लिस्ट एंट्री करने को कहा था. जिलों से आई जानकारी में 1478 ऐसे मृतकों की जानकारी भेजी गई, जिनकी कोरोना से मौतें हुई हैं, जिसके बाद निजी अस्पतालों में 762, जिलों में 508 और होम आइसोलेशन में 208 लोगों के मौत के आंकड़ों को जोड़ा गया.11 जुलाई तक मध्य प्रदेश में सरकार कोरोना से 9027 लोगों के मौत के आंकड़ों की बात कह रही थी, 12 जुलाई को 1478 का बैकलॉग जुड़ने के बाद कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 10,506 पर पहुंच गया. पहले ये कुल संक्रमितों का 1.14 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया. ये आंकड़ा सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है, मौतों के आंकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणाएं करती है, उसने फैक्ट चेक के लिए वेबसाइट लॉन्च की है. शिवराज जी फैक्ट तो जनता को मालूम है, आप अपनी सरकार का भविष्य “चेक” करिए. मीडिया ने सबसे पहले बताया था कि कैसे मौत के आंकड़ों को लेकर सरकार के दावे लगातार झूठे साबित हो रहे हैं. पिछले साल मध्य प्रदेश में कोरोना से 5424 मौत के आंकड़े सरकारी दस्तावेजों में दर्ज हैं जबकि अकेले अप्रैल 2021 में इससे दोगुना मौतें मध्य प्रदेश के श्मशानों और कब्रिस्तानों के रिकॉर्ड में हैं. अकेले राजधानी भोपाल में कब्रिस्तान और श्मशान के आंकड़े जोड़ें तो कोरोना के 3811 शवों का अंतिम संस्कार हुआ जिसमें भोपाल जिले से 2557 शव थे, लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे अप्रैल में कोरोना से भोपाल में सिर्फ 104 मौत हुई. मई तक पूरे राज्य में मौत का सरकारी आंकड़ा 6420 था,जबकि भोपाल में 795.बहरहाल मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के बाद देश का तीसरा राज्य है, जिसने कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में बैकलॉग को जोड़ा है.

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image