18 जुलाई को आयोजित बैठक में घर मे रह कर ईद का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया कोविड अनुकूल प्रोटोकॉल का होगा कड़ाई से पालन

 


    उज्जैन  19 जुलाई । पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* एवं एडीएम  *श्री  नरेंद्र सूर्यवंशी*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री  अमरेंद्र सिंह* द्वारा  पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विगत 18 जुलाई को  मुस्लिम समाज के  सम्मानीय सदस्यों की  बैठक  ली गई । शहर काजी श्री खलीक उर रहमान तथा मुस्लिम समाज के  सम्मानीय सदस्यों के द्वारा घर में रह कर के ईद का त्यौहार मनाने की सहमति दी गई । तथा कोरोना गाईड लाईन एवं प्रोटोकॉल का  कड़ाई  से पालन करते हुये ईद का त्योहार मनाये जाने के संबंध में अपील की गई । बैठक में बताया गया कि त्योहार मनाने के साथ साथ कोरोना गाइड लाइन से जुड़े निम्न नियमों का ध्यान अवश्य रखें-


🔸 *कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में सभी सामाजिक / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनैतिक / मनोरंजन / मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है एवं अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है*।

🔸 *सभी धार्मिक / पूजा स्थल खुल सकेंगें किंतु एक समय में 6 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे, तथा उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकॉल का  कड़ाई से पालन करना बंधनकारी होगा*।

🔸 *"रूल ऑफ सिक्स" अनुमत्य गतिविधियो के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक - व्यक्तियो के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा*।

 

    🙏 *आमजन से अपील*🙏

   पुलिस अधीक्षक  उज्जैन  ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिये मिल रहे सहयोग के लिये उज्जैन वासियों का आभार व्यक्त करते हुये ईद-उल-जुहा, गुरूपूर्णिमा पर्व सहित आने वाले दिनों में सभी त्योहारों पर कोरोना गाईड लाईन एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुये त्योहार मनाये जाने की अपील की है।


××××××

 ईद  के अवसर पर ईदगाह पर केवल पांच व्यक्ति नमाज अता  करेंगे 


बाकी सभी  घर से नमाज पढ़ेंगे


 उज्जैन  ईद  के अवसर पर ईदगाह पर केवल पांच व्यक्ति ही नमाज अता  करेंगे बाकी सभी लोग घर से नमाज पढ़ेंगे ।इस आशय का निर्णय विगत दिनों प्रभारी  कलेक्टर  श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ,पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल , एवं शहर काजी  श्री खलिकुर्ररह्मान ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह व  समाज के अन्य प्रतिनिधियों   की आयोजित बैठक में लिया  गया। 


    प्रभारी कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 अनुकूल प्रोटोकॉल के तहत  कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए धारा 144 के तहत लागू विभिन्न प्रतिबंधों के चलते ईदगाह पर एकत्रिकरण नहीं करने के लिए उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है । अतः सभी समाज जन उक्त निर्णय का पालन करते हुए  ईद  के अवसर पर घर से ही नमाज अता करेंगे .

××××

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image