प्रेस क्लब देवास की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न 6 सितंबर 2021 को चुनाव पर बनी सहमति

 



देवास। 18 जुलाई 2021 रविवार को प्रेस क्लब देवास की वार्षिक साधारण सभा की बैठक आशीर्वाद मांगलिक परिसर गोमती नगर में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना वारसी द्वारा की गई। उक्त जानकारी देते हुए प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने बताया कि बैठक में सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों को रखा गया व इन विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कार्यकाल की जानकारी विस्तार से सभा में उपस्थित सदस्यों के सामने के सामने रखी। साथ ही कोरोना काल के दौरान प्रेस क्लब परिवार के सदस्यों के परिजनों के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। प्रेस क्लब उपाध्यक्ष अतुल बागलीकर ने अपने कार्यकाल के पूर्ण होने व आगामी माह में चुनाव की बात को सभा में रखा, जिसका समर्थन उपस्थित सभी सदस्यों ने किया। कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी ने सभा में क्लब के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। सभा में सभी सदस्यों के चुनाव को लेकर हस्ताक्षरयुक्त पत्र पदाधिकारियों को सौंपा, जिस पर गंभीरता से विचार करने के बाद आगामी 6 सितंबर 2021 को प्रेस क्लब के सभी पदों पर निर्वाचन की घोषणा की गई। बैठक समाप्ति के बाद सभी साथियों ने भोजन ग्रहण किया। अंत में आभार संयुक्त सचिव अशोक पटेल ने माना।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image