टोक्यो की धरती से स्वस्थ रह कर मैडल लेकर आयें: कैलाश खेर

 महान गायक कैलाश खेर ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं दी

हैं. उन्होने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि हमारे खिलाड़ी भारत के लिए खूब मैडल लेकर आएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे


न्यूज़18 इंडिया के साथ एक ख़ास बातचीत में उन्होने कहा, “भारत जिस दिशा में जा रहा है, भारत का खेल, कल्चर, अध्यात्म, धीरे-धीरे पूरे विश्वा पटल पर छा रहा है. समय का ये संयोग देखिए की अब योग भी पूरे विश्वा मे भारत का स्वीकृत हुआ है और अब ये लगभग 200 देशों मे सेलेब्रेट होता है. और इसी प्रकार से ओलंपिक की तरफ भी हमारे जो नौजवान गये हैं तो उन लोगों का जो मान, उत्साह ओर उमंग है वो देखने से ही पता लग रहा है की क्या बात है. पूरे देश का आशीर्वाद है उनके साथ. सब उनकी हौंसला अफज़ाई कर रहे हैं. हमारे यहाँ तो एक से एक गुणी हुए ही है. ”हर भारतीय की तरह ओलंपिक में मेडल की आशा व्यक्त करते हुए उन्होने कहा, “भगवान भोले नाथ से ये प्रार्थना करता हूँ की श्रावण के दिन हैं और सावन मे श्रवण कुमार हमारे भारत के पूरे विश्वा मे प्रसिद्ध हैं. पूरा भारत अब यही मन्नत माँग रहा है की आप टोकियो, जापान की धरती से अपने आप को स्वस्थ रखते हुए, भारत का पूरा मान बढ़ाते हुए एक से एक मेडल जीत कर लायें और बहुत नाम कमायें.”

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image