उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता ग्राम ढाबला हद में हुई लाखों की चोरी का खुलासा,गिरफ्तार आरोपियों से करीब 15 तोला सोना, 300 ग्राम चाँदी एवं नगदी कीमती लगभग 10 लाख रूपये का मश्रुका बरामद,


🟢 *प्रकरण में पारदी एवं बागरी गिरोह के चार आरोपी गिरफतार


🟢 *बागरी एवं पारदी गिरोह के कुल 11 अपराधियों द्वारा दिया गया नकबजनी की घटना को अंजाम*।

🟢 *हिस्ट्रीशीटर बदमाश लच्छु बागरी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम*।


वर्तमान में उज्जैन जिले में हो रही चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में पतारसी हेतु निर्देश दिये गये हैं, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-02 *डॉ. रविन्द्र वर्मा* के निर्देशन मे एसडीओपी तराना *श्री राजाराम अवास्या* के मार्गदर्शन में सम्पती संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम कि पतारसी हेतु थाना माकड़ौन एवं सायबर सेल टीम को लगाया गया था।


🟢 *घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 14, 15/06/21 कि दरमयानी रात्रि को अज्ञात बदमाशों के द्वारा महेश चन्द्र जायसवाल निवासी ढाबला हर्द के घर व दुकान कि पीछे कि खिडकी तोडकर गोदरेज में रखे सोने चादी के अभुषण रानी हार मंगल सुत्र अगुठी सोने कि चेन चुडी व चांदी कि रकमे चुरा के ले गये थे। फरियादी महेश चन्द्र कि रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 261/2061, धारा 457, 380 भादवि का पंजीबध कर विवेचना मे लिया गया था। माल मुलजिम कि पतारसी के दौरान गठित पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली जिस पर से मामले में चार आरोपियो को गिरफ्तार  किया गया  व इनके शेष 07 साथी  घटना दिनांक से फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है ।


🟢 *गिरफ्तार आरोपी*

01. गौतम  निवासी पंवासा।

02 लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण  बागरी निवासी कामलीखेडा थाना कायथा हाल मुकाम अमरदीप नगर नानाखेडा उज्जैन।

03. तुफान निवासी साला खेडी थाना तराना ।

04. ईश्वर  निवासी कामली खेडा।


🟢 *जप्त माल*

लगभग 15 तोला सोना किमती 750000 व 300 ग्राम चाँटी किमती 15000 व मारुती वेन किमती 200000 व लगढ़ी 3000 रुपये कुल लगभग 100000 का  बरामद किया गया |


🟢 *सराहनीय भूमिका*

थाना माकड़ौन उनि राघवेन्द्र सिंह कुशवाह (थाना प्रभारी) सउनि हिम्मत सिंह मेवाडा, कार्यवाहक सउनि शिवनाथ सिंह, प्रधान और 945 मनोहर जाटव और 1764 कुलदिप व आर पवन, सैनिक विजय शर्मा सैनिक जमिल शेख, सैनिक रितेश सिंह


सायबर सेल उनि प्रतीक यादव (प्रभारी सायबर सेल), उनि. प्रमोद भदोरिया, प्र.आर. 1682 महेश जोट प्र.आर 1321 कन्हैया शर्मा, प्र. आर. 437 प्रेम सबरवाल, प्र.आर. 1186 प्रवीण, प्र.आर. 856 राजपाल, आर. 1525 जितेन्द्र, म. आर. 843 निकिता, सैनिक सुनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image