श्मशान में रहने वाला बाबा लालच में फंसा, 21 लाख गवाए,,, यूपी के युवक ने बाबा को सचमुच का "बाबा" बना दिया

 





उज्जैन । श्मशान में रहने वाले अघोरी बाबा को उत्तर प्रदेश के एक युवक ने लालच में फंसा कर सचमुच का बाबा बना दिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन के श्मशान घाट में रहने वाले अघोरी बाबा बम बम नाथ को यूपी के एक युवक अनुज प्रकाश ने अमेरिका से 10000000 रुपए दान दिलाने का सपना दिखाया ,युवक ने बाबा का दिल जीत कर अपने जाल में फंसाया और 10000000 रुपए के एवज में 21 लाख रुपए का प्री tex अपने खाते में जमा करवा लिया 21 लाख रुपए खाते में आने के बाद वह बाबा को मूर्ख बनाता रहा, इस बीच गुरु पूर्णिमा पर युवक जब बाबा के पास आया तो बाबा ने युवक को बंधक बना लिया, इस दौरान जालसाज युवक की कलाई भी खुल गई, इधर युवक की पत्नी ने योगी आदित्यनाथ सहित थाने में अपने पति के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, गाजियाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद युवक की लोकेशन के आधार पर पुलिस उज्जैन पहुंची और जीवाजी गंज थाना प्रभारी को साथ लेकर बाबा के आश्रम में पहुंचे ,जहां युवक को छुड़ाया गया फिलहाल उत्तर प्रदेश की पुलिस युवक को अपने साथ ले गई है, इधर बाबा ने कहां है कि उसे किसी भी थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराना है, क्योंकि युवक ने 21 लाख रुपए वापस लौट आने का वादा किया है , बरहाल इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि इस मायावी संसार में बाबा हो या भक्त सभी लालच में आकर ठगी के शिकार आसानी से हो जाते हैं।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image