श्मशान में रहने वाला बाबा लालच में फंसा, 21 लाख गवाए,,, यूपी के युवक ने बाबा को सचमुच का "बाबा" बना दिया

 





उज्जैन । श्मशान में रहने वाले अघोरी बाबा को उत्तर प्रदेश के एक युवक ने लालच में फंसा कर सचमुच का बाबा बना दिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन के श्मशान घाट में रहने वाले अघोरी बाबा बम बम नाथ को यूपी के एक युवक अनुज प्रकाश ने अमेरिका से 10000000 रुपए दान दिलाने का सपना दिखाया ,युवक ने बाबा का दिल जीत कर अपने जाल में फंसाया और 10000000 रुपए के एवज में 21 लाख रुपए का प्री tex अपने खाते में जमा करवा लिया 21 लाख रुपए खाते में आने के बाद वह बाबा को मूर्ख बनाता रहा, इस बीच गुरु पूर्णिमा पर युवक जब बाबा के पास आया तो बाबा ने युवक को बंधक बना लिया, इस दौरान जालसाज युवक की कलाई भी खुल गई, इधर युवक की पत्नी ने योगी आदित्यनाथ सहित थाने में अपने पति के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, गाजियाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद युवक की लोकेशन के आधार पर पुलिस उज्जैन पहुंची और जीवाजी गंज थाना प्रभारी को साथ लेकर बाबा के आश्रम में पहुंचे ,जहां युवक को छुड़ाया गया फिलहाल उत्तर प्रदेश की पुलिस युवक को अपने साथ ले गई है, इधर बाबा ने कहां है कि उसे किसी भी थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराना है, क्योंकि युवक ने 21 लाख रुपए वापस लौट आने का वादा किया है , बरहाल इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि इस मायावी संसार में बाबा हो या भक्त सभी लालच में आकर ठगी के शिकार आसानी से हो जाते हैं।