बरसते पानी में श्रद्धालुओं ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, व्यवस्थाओं से खुश नजर आए

 





उज्जैन। सावन के दूसरे सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी और दर्शन के सुगमता के कारण श्रद्धालु प्रसन्न नजर आए। कानपुर, मुंबई सहित देश के अलग-अलग प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया और व्यवस्थाओं की सराहना की है। उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को व्यवस्थाओं में चूक की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हुई थी और बैरिकेड तोड़कर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर गए थे जिससे अव्यवस्था फैल गई थी,कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोट भी आई थी इसके बाद से ही जिलाधीश और मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए कार्य योजना बनाई गई थी, हालांकि रविवार और सोमवार को प्री बुकिंग करने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति थी,  बावजूद इसके बड़ी संख्या में बाबा के भक्त उज्जैन पहुंचे और प्रशासन ने फ्री फॉर ऑल की योजना पर काम करते हुए सभी श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image