आजादी का अमृत महोत्सव पुलिस लाईन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ त्रिवेणी (बरगद, पीपल और नीम) का पौधारोपण कर मनाया गया

उज्जैन






राज्य आनंद संस्थान जिला इकाई उज्जैन द्वारा भारत की आजादी का अमृत महोत्सव पुलिस लाईन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ त्रिवेणी (बरगद, पीपल और नीम) का पौधारोपण कर मनाया गया। जिले के आनंद विभाग के समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने बताया कि यह उज्जैन आनंदक टीम द्वारा भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया है। इसमें एक जंबो ट्रीगार्ड जिसे तिरंगे के रंग में है और उस पर हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज भी सुसज्जित है। आजादी के अमृत महोत्सव के दिन इसे पुलिस लाईन में रोपा गया है। 2047 पर आजादी के 100 वर्ष पूर्ण स्मृति/स्मारक पौधारोपण होगा।

आयोजन पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री सत्येंद्र शुक्ला के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ कर हमने ही पर्यावरण का सन्तुलन बिगाड़ा है, कोविड काल में इसका एहसास हम सभी को हुआ है। कई हमारे अपने इस ऑक्सीजन की कमी से कोरोना की भेंट चढ गए। शमशान पर तो यह हालत थे कि व्यवस्था बनी रहे इसलिए मुझे वहा पूलिस बल लगाना पड़ा। ऐसी स्थिति ने हमे अपनी जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया है इसी कड़ी में ऑक्सिजन देने वाले वृक्षों की जरुरत पुरी दुनियां को है। उज्जैन जिले की आनंदक टीम का यह कार्य सराहनीय और अनुकरणीय है वे बधाई के पात्र है। पौधारोपण कार्यक्रम में अति. पुलिस अधिक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, श्री सुरेन्द्र सिंह राठौर डीएसपी ट्राफिक, श्री जय प्रकाश आर्य आर.आई.और आमेटा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महर्षि कण्व वेद विद्या धाम के संस्थापक पण्डित बालकृष्ण शास्त्री जी के साथ साथ आनंद विभाग bi प्रभारी श्री विजय खांडेकर, श्री पी. एल. डाबरे, दिलीप मालवीय, तूफ़ान सिंह, श्रीमती मनीषा मिश्रा, श्रीमती प्रभा बैरागी, श्रीमती सावित्री महंत, डॉ. सुमन जैन, श्रीमती रत्ना शर्मा, श्री विजयेन्द्र सिंह आरोण्या, श्री आकाश शुक्ला, श्री भरत कुमावत, श्री राजेश शर्मा, श्री ललित नागर, श्री सी.पी. जोशी, श्रीमती रेणुका मिश्रा, श्रीमती ज्योति शर्मा के अतिरिक्त बड़ी संख्या में आनंदक उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी अतिथियों और आनंदकों  का स्वागत सम्मान श्री अनोखीलाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गाशंकर सूर्यवंशी ने किया। आभार जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने माना।



Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image