नए वर्ष में श्रद्धालुओं को महाकाल महाराज विकास योजना की और से बड़ी सौगात मिलने जा रही है,,,,,,,आकर्षक म्यूरल वाल पेंटिंग्स , मूर्तियां एवं फव्वारे आदि लगाकर त्रिवेणी से महाकाल मंदिर तक महाकाल पथ तैयार किया जा रहा है

 *31 दिसंबर तक पूरा होगा महाकाल  पथ*

 कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान तय की निर्माण कार्य के पूर्ण होने की अतिंम तिथि 


उज्जैन 21 अगस्त । नए वर्ष में महाकाल के दर्शन करने उज्जैन  आने वाले श्रद्धालुओं के लिए  बड़े रूद्र सागर क्षेत्र  में त्रिवेणी संग्रहालय से लेकर फैसिलिटी सेंटर तक तैयार किया जा रहा आकर्षक महाकाल पथ  खोल दिया जाएगा ।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस संबंध में आज स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 31 दिसंबर तक हर हाल में  महाकाल पथ का कार्य पूर्ण करें। साथ ही   उन्होंने स्मार्ट सिटी को त्रिवेणी संग्रहालय पर बनाये जा रहे  सरफेस पार्किंग , विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को फैसिलिटी सेंटर टू  कार्य भी 31 दिसंबर तक तैयार करने के निर्देश दिए हैं ।  इस तरह नए वर्ष में  श्रद्धालुओं को महाकाल महाराज विकास योजना की और से  बड़ी सौगात मिलने जा रही है । 

     उल्लेखनीय है कि  आकर्षक  म्यूरल वाल  पेंटिंग्स , मूर्तियां एवं फव्वारे आदि लगाकर त्रिवेणी से महाकाल मंदिर तक महाकाल पथ तैयार किया जा रहा है


इससे श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधा होगी। 


      कलेक्टर श्री  आशीष सिंह ने आज बृहस्पति भवन में स्मार्ट सिटी  ,उज्जैन विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर श्री महाकाल महाराज विकास योजना के विभिन्न घटकों की समीक्षा की ।इस अवसर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ,  नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज  सिंघल  ,स्मार्ट सिटी के सीईओ  जितेंद्रसिंह चौहान  ,उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ  श्री सुजान सिंह रावत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे




   *स्मार्ट सिटी के कार्यों की साइट पर टाइमर लगाने के निर्देश*



       कलेक्टर ने बैठक में स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे उनके द्वारा किए जा रहे हैं सभी कार्यों जिनमें महाकाल क्षेत्र , सिद्धवट व काल भैरव आदि के कार्य शामिल है की समयावधि दर्शाने के लिए साइट पर टाइमर लगवाएं ।जिससे लोगों को पता चले कि उक्त कार्य कितने दिनों में पूर्ण होने जा रहा है .



*त्रिवेणी से चार धाम मार्ग का निर्माण कार्य 7 सितंबर से प्रारंभ करने के निर्देश*



     कलेक्टर ने बैठक में जमीन अधिग्रहण  एवं मुआवजे के अवार्ड पारित करने की समस्त कार्यवाही  तेजी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा है कि त्रिवेणी से चार धाम मार्ग          का         चौड़ीकरण             भगवान श्रीमहाकालेश्वर की अंतिम सवारी के तुरंत बाद 7 सितंबर से प्रारंभ किया जाए । इसी तरह उन्होंने बड़ा गणेश  से छोटा रुद्र सागर मार्ग की जमीन अधिग्रहण की औपचारिकताएं भी समय सीमा में पूर्ण करने को कहा है ।


         कलेक्टर ने बैठक में  रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी से दूरभाष पर  चर्चा कर हरि फाटक ओवर ब्रिज  की भुजाओं के चौड़ीकरण के संबंध में तकनीकी सहयोग के लिए रेलवे के अधिकारी को उज्जैन भेजने का आग्रह किया ।


*****

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image