दिनाँक 19/08/2021 (मोहर्रम की 09 तारीख) को थाना जीवाजीगंज क्षेत्र के
अंतर्गत राष्ट्र विरोधी नारे लगाने की घटनाक्रम को लेकर कतिपय लोगो के द्वारा
सोशल मीडिया में (व्हाटसप, फेसबुक इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि ) कुछ कॉट छाँट
(एडिटेड) कर भ्रामक वीडिओ अपलोड किए गये है। घटना से संबंधित गैर
प्रमाणिक वीडिओ को सोशल मीडिया मे अपलोड | शेयर / फारवर्ड न करें। उज्जैन
पुलिस की सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार निगरानी (Monitoring ) की जा
रही है । गैर प्रमाणिक | काँट - छाँट (एडिटेड) वीडिओ शेयर या फार्वड करने पर
कानूनी कार्यवाही की सकती है।
नोट - सूचना एवं कोई जानकारी हेतु उज्जैन पुलिस के शांतिदूत हेल्प नम्बर
7049119001 पर सम्पर्क कर सकते है।