एसबीआई SBI बैंक से 11 करोड़ के सिक्के हुए गायब बैंक मैनेजर ने की थाने में रिपोर्ट दर्ज

 


         करौली। राजस्थान के करौली जिले के मेहंदीपुर बालाजी स्थित SBI बैंक में 11 करोड़ रुपए के सिक्कों के गबन का मामला सामने आया है। बैंक में सिक्कों के करीब 700 बैग रखे हुए है, जिनमें सिर्फ 60 लाख रुपए होना संभव है। जबकि बैंक रिकॉर्ड में 13 करोड़ 62 लाख 11275 के कुल सिक्के जमा हैं।जिसको देखते हुए बैंक मैनेजर ने सिक्कों की गिनती करवाई। गिनती में एक करोड़ 39 लाख 60 हजार ही मिले। ऐसे में सीधे तौर पर करीब 11 करोड़ का गबन सामने आया है। करौली एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर टोडाभीम थाने में दर्ज एफआईआर की चौकी प्रभारी एसआई सीमा सिनसिनवार ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज व रिकॉर्ड की जांच की।


        बैंक प्रबंधन ने सिक्कों की गिनती के लिए एक निजी फर्म को टेंडर दिया। इसी दौरान करीब 15 हथियारबंद बदमाशों ने फर्म के मैनेजर को सिक्कों की गिनती नहीं करने की धमकी दी। इस संबंध में बैंक मैनेजर हरगोविंद मीणा ने करौली एसपी को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। मंगलवार को टोडाभीम थाने में दर्ज हुई एफआईआर में मैनेजर ने पिछले 5 साल में बैंक में कार्यरत रहे कर्मचारियों की जांच कराने की मांग की है।


▪️फर्म बंमैनेजर को सिक्कों की गिनती नहीं करने व जान से मारने की दी धमकी


            बैंक में जमा सिक्कों की गिनती के लिए क्षेत्रीय कॉमर्शियल ऑफिस सवाईमाधोपुर के आदेश पर 8 जुलाई को गठित समिति ने वेंडर अर्पित गुड्स कैरियर को सिक्कों की गिनती का टेंडर दिया। अधिकृत फर्म द्वारा शाखा मैनेजर हरगोविंद मीणा की देखरेख में सिक्कों की गिनती की जा रही थी। इस दौरान 10 अगस्त को बैंक से सिक्कों की गिनती के बाद फर्म के मैनेजर सतीश शर्मा बालाजी की ही एक धर्मशाला में ठहरा हुआ था। 15 हथियारबंद बदमाशों ने फर्म के मैनेजर को सिक्कों की गिनती नहीं करने को कहा। गिनती करने पर जान से मारने की धमकी दी।

▪️ लग रहा पूर्व मैनेजर पर गबन का आरोप


         बैंक में वित्तीय अनियमितताओं व अनाधिकृत लेनदेन के आरोप में पूर्व में यहां कार्यरत मैनेजर राजेश मीणा को निलंबित किया जा चुका है। एसबीआई द्वारा विभागीय जांच कराई जा रही है। बैंक द्वारा निजी फर्म से सिक्कों की गिनती कराए जाने के दौरान गठित समिति की रिपोर्ट में बताया है कि 6 अगस्त तक 2350 बैग में सिर्फ एक करोड़ 39 लाख 60 हजार के ही सिक्के मिले हैं, जो हिण्डौन व नादौती ब्रांच में जमा कराए गए हैं।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image