सिंहस्थ क्षेत्र में 2016 के बाद बने हुए पक्के निर्माण कार्य हटाए जाएंगे,,,,,,, कलेक्टर ने चिन्हित करने के निर्देश दिए

  



उज्जैन  । सिंहस्थ  2016 के बाद सिंहस्थ  क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण कार्यों को हटाया जाएगा । कलेक्टर ने इस संबंध में आज नगर निगम के भवन अधिकारियों ,जोन अधिकारियों  व इंजिनीर्स की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए कि वे आगामी सात दिवस में ऐसे सभी निर्माण   कार्यो को चिन्हित करें जो सिंहस्थ  2016 के आयोजन के बाद  अतिक्रमण कर  पक्के बनाए गए हैं । कलेक्टर ने कहा कि सिहस्थ क्षेत्र में  अस्थाई निर्माण  कार्य जिनमे टीन शेड शामिल है  उनके बारे में इस तरह की रिपोर्ट देने की आवश्यकता नही है।  कलेक्टर ने साथ  ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निष्पक्षता के साथ सभी निर्माण कार्यों को  चिन्हित किया जाए ।किसी भी तरह के  भेदभाव की शिकायत उन तक नहीं पहुंचना चाहिए । बैठक में  नगर निगम  आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता , एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे  ,अपर आयुक्त श्री मनोज  पाठक  ,भवन अधिकारी श्री पीयूष भार्गव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे ।


****

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image