क्या सारे कुए में भांग मिली है?

 



  ( वरिष्ठ पत्रकार निरुक्त भार्गव, उज्जैन की Facebook वाल से साभार)   

उज्जैन में रविवार-सोमवार मध्यरात्रि घटे एक दर्दनाक किन्तु संदेहास्पद वाकये में कोई 16 वर्ष की एक युवती की मौत हो गई. पुलिस की कहानी पर यकीन करें तो युवती ने महाकाल घाटी चौराहा-बेगमबाग मार्ग पर बनी एक होटलनुमा सराय की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली! बताया गया है कि युवती अपने होने वाले लाइफ पार्टनर के साथ उक्त होटल में 6 सितम्बर से रुकी थी. दोनों उज्जैन के निवासी हैं. होटल में रुकने के दौरान युवती के कथित लाइफ पार्टनर के दोस्त भी बंद कमरे में दस्तक दे दिया करते थे, हालांकि युवती और युवक के माता-पिता नहीं जानते थे कि वे दोनों कहां हैं!


 फौरी कार्रवाई करने के बाद पुलिस की फाइल लगभग बंद हो चुकी है और उसने जो निष्कर्ष पेश किया है वो इस प्रकार है: “घटना वाले दिन, समय और स्थान पर युवक और युवती में इस बात को लेकर तकरार हो गई कि युवती ने कुछ नागवार सामग्री अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर दी. बाद में युवक ने युवती को अपने कतिपय दोस्तों के सामने चांटे मारने शुरू कर दिए, जिससे क्रुद्ध होकर वह होटल की छत से 50 फीट नीचे कूद गई. मुंह और मस्तिष्क वाले हिस्से से अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के चलते युवती ने बिना कोई उपचार मिले ही दम तोड़ दिया!”


 इस वाकये को साधारण घटना समझना बड़ी भूल होगी! पुलिस द्वारा की गई लीपा-पोती जरूर जनसामान्य में बहस का मुद्दा बन चुकी है! महाकालेश्वर मंदिर के निकट कुकुरमुत्ते की तरह उग आईं और विस्तारित श्रृंखला का रूप ले चुकीं होटलों व सरायों में हो रहे गोरख-धंधों को भी आम नागरिक भली-भांति समझ चुका है! मगर, सबसे ज्यादा हैरतंगेज बात ये है कि आखिर ये कैसे अभिभावक हैं, जो अपने बेटे-बेटियों की मालूमात नहीं रखते? समझ नहीं आ रहा है कि हमारे समाज में और हमारे इर्द-गिर्द इतना बौठापन कब, कैसे और क्यों घर कर गया?


 तेजी से विद्रूप हो रहीं सामाजिक और पारिवारिक स्थितियां और इन सबके बीच बर्बर हत्याओं और झकझोर देनेवाली आत्महत्याओं का दौर जाने कब, कहां और कैसे जाकर थमेगा: बाबा महाकाल जानें!


 मेरी अपेक्षा है और इल्तिजा भी: ये जो भयानक ट्रेंड चल रहा है, उसपर आप सब विचार अवश्य करें! संभव हो तो हम-सब कुछ समाधान की दिशा में भी बढें...

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
सेक्स वर्कर्स को गिरफ्तार या परेशान न करे,,,अपनी मर्जी से प्रॉस्टीट्यूट बनना अवैध नहीं है,,वेश्यालय चलाना गैरकानूनी है ,,,, सुप्रीम कोर्ट
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image