मेगा पावर स्टार राम चरण बन गए हैं डिज़्नी हॉट स्टार के ब्रांड एम्बेसडर।*

 


कुछ  ब्रांड एंडोरसमेंट्स ऐसे होते हैं जो इतिहास में कही खो जाते हैं और कुछ ऐसे होते है जो सुर्खियां बटोरते है। ल्र्किन हम जब करोड़ो रूपए की बात कर रहे होते है तो यह कहना उचित होगा की यह उस स्टार की लोकप्रियता को दर्शाता है। कोविड-19  महामारी के चलते अधिकांश राज्यों में सिनेमा के बंद होने के साथ, वर्ष 2020-21 ने साबित कर दिया है कि ओटीटी, एंटरटेमेंट का वर्तमान और भविष्य है। यह हाल के समय के सबसे शक्तिशाली माध्यमों में से एक के रूप में उभरा है।


 मेगा पावर स्टार राम चरण को ओटीटी की दिग्गज कंपनी डिज़्नी हॉटस्टार ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में 5 करोड़ रूपए में साइन किया है, इस बात की पुष्टि हो चुकी है। हमारे एक सूत्र बताते है की - यह एक बहुत बड़ी डील है और यह पहली बार है कि, एक इतना बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म किसी सुपरस्टार के साथ मिल कर काम कर रहा है। इस डील के चौका देने वाले आंकड़े हमे राम चरण की स्टार पावर को दर्शाता  है। इस डील के साथ ही उन्होंने अपनी रीच और बड़ा ली है।   


उनकी फिल्म आरआरआर आचार्य और आरसी15 की रिलीज़ में कुछ ही समय बचा है और राम चरण फिल्मो और विज्ञापनों में एक स्टार के तौर पर सबकी पहली पसंद बने हुए है। किंग खान के नार्थ में डिज़्नी हॉटस्टार के ब्रांड एंबेसडर होने के साथ, राम चरण उर्फ ​​मेगा पावर स्टार साउथ में ब्रांड एम्बेसडर होंगे।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image