रावण दहन भी अब ऑनलाइन

 


स्व. लाला अमरनाथ स्मृति 58 वें दशहरा महोत्सव का प्रतीकात्मक आयोजन -

25 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन और सांकेतिक आतिशबाजी होगी



उज्जैन । शहर के प्राचीनतम दशहरा उत्सव का यह 58 वां वर्ष है और दशहरा मैदान पर

लाला अमरनाथ स्मृति दशहरा महोत्सव 15 अक्टूबर 2021 को प्रतीकात्मक रूप से

आयोजित किया जा रहा है । दशहरा मैदान पर होने वाले रावण दहन में कोरोना गाइडलाइन के

चलते लोगों और जनसमूह का आना प्रतिबंधित रहेगा ।

दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष ओम अमरनाथ खत्री ने अनौपचारिक पत्रकार वार्ता

में बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी लाला अमरनाथ की स्मृति में विगत 58 वर्षों से यह

आयोजन निरंतर किया जा रहा है और कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष की तरह,

बार भी दशहरा उत्सव सांकेतिक रूप से , आयोजित किया जा रहा है | प्राचीनकाल से ही दशहरा

मैदान में यह उत्सव मनाये जाने की परम्परा रही है और किन्हीं कारणों से कुछ वर्षों तक रावण

दहन का आयोजन नहीं हो पाया था तब प्रख्यात समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ जी ने वर्ष

1963 में इसे पुनर्जीवित किया और तब से यह आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।

दशहरा उत्सव समिति के सचिवद्वय मनीष शर्मा एवं शिवा ओमप्रकाश खत्री ने बताया

कि प्रशासन के निर्देशों के अनुसार इस वर्ष केवल 25 फीट ऊँचे रावण का निर्माण किया जा

रहा है। आयोजन में आम नागरिक सम्मिलित नहीं हो सकेंगे क्योंकि गाइडलाइन के चलते

सांकेतिक रूप से रावण दहन किया जायेगा | आतिशबाजी भी सांकेतिक ही होगी | भगवान् श्री

राम - लक्ष्मण की सवारी दशहरा मैदान आयेगी जिसका पूजन कलेक्टर महोदय एवं पुलिस

अधीक्षक महोदय द्वारा किया जायेगा | लाइव रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए शहरवासियों

के लिए लिंक जारी की जायेगी । पत्रकार वार्ता में समन्वयक डा प्रकाश रघुवंशी , दिनेश दिग्गज

.

अशोक खत्री , कोमल खत्री , अश्विन खत्री ; अमित खत्री , रोबिन चोपड़ा , अमरनाथ सुगंधी

विकास जायसवाल , रीटू बग्गा , डा हरीशकुमार सिंह आदि उपस्थित थे |

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image