रावण दहन भी अब ऑनलाइन

 


स्व. लाला अमरनाथ स्मृति 58 वें दशहरा महोत्सव का प्रतीकात्मक आयोजन -

25 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन और सांकेतिक आतिशबाजी होगी



उज्जैन । शहर के प्राचीनतम दशहरा उत्सव का यह 58 वां वर्ष है और दशहरा मैदान पर

लाला अमरनाथ स्मृति दशहरा महोत्सव 15 अक्टूबर 2021 को प्रतीकात्मक रूप से

आयोजित किया जा रहा है । दशहरा मैदान पर होने वाले रावण दहन में कोरोना गाइडलाइन के

चलते लोगों और जनसमूह का आना प्रतिबंधित रहेगा ।

दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष ओम अमरनाथ खत्री ने अनौपचारिक पत्रकार वार्ता

में बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी लाला अमरनाथ की स्मृति में विगत 58 वर्षों से यह

आयोजन निरंतर किया जा रहा है और कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष की तरह,

बार भी दशहरा उत्सव सांकेतिक रूप से , आयोजित किया जा रहा है | प्राचीनकाल से ही दशहरा

मैदान में यह उत्सव मनाये जाने की परम्परा रही है और किन्हीं कारणों से कुछ वर्षों तक रावण

दहन का आयोजन नहीं हो पाया था तब प्रख्यात समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ जी ने वर्ष

1963 में इसे पुनर्जीवित किया और तब से यह आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।

दशहरा उत्सव समिति के सचिवद्वय मनीष शर्मा एवं शिवा ओमप्रकाश खत्री ने बताया

कि प्रशासन के निर्देशों के अनुसार इस वर्ष केवल 25 फीट ऊँचे रावण का निर्माण किया जा

रहा है। आयोजन में आम नागरिक सम्मिलित नहीं हो सकेंगे क्योंकि गाइडलाइन के चलते

सांकेतिक रूप से रावण दहन किया जायेगा | आतिशबाजी भी सांकेतिक ही होगी | भगवान् श्री

राम - लक्ष्मण की सवारी दशहरा मैदान आयेगी जिसका पूजन कलेक्टर महोदय एवं पुलिस

अधीक्षक महोदय द्वारा किया जायेगा | लाइव रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए शहरवासियों

के लिए लिंक जारी की जायेगी । पत्रकार वार्ता में समन्वयक डा प्रकाश रघुवंशी , दिनेश दिग्गज

.

अशोक खत्री , कोमल खत्री , अश्विन खत्री ; अमित खत्री , रोबिन चोपड़ा , अमरनाथ सुगंधी

विकास जायसवाल , रीटू बग्गा , डा हरीशकुमार सिंह आदि उपस्थित थे |

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image