अमलतास हॉस्पिटल में पत्रकार सम्मान व कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन किया गया।

 





अमलतास हॉस्पिटल द्वारा मीडिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया की कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित की गई। जिसके बाद नविन प्रेस क्लब देवास की कार्यकारणी का सम्मान अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया द्वारा किया गया व अमलतास हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी गई कि किस प्रकार इस कोरोना काल मे हॉस्पिटल में पदस्थ समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो की जान बचाई है।अमलतास हॉस्पिटल में साहिबा उम्र 2 वर्ष व नागेश्वर उम्र 5 वर्ष का कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन डॉ. सत्यप्रकाश दुबे, डॉ. अभय गुप्ता(एच.ओ.डी),डॉ. राहिल निदान(प्रोफेसर),डॉ. सुनीता गोहिया(एनेस्थेटिक एच.ओ.डी),डॉ. प्रिया पाटीदार, चंद्रिका उन्नी(ओ.टी.इंचार्ज),शेखर पटेल(टेक्नीशियन),राहुल बालोदिया(ओ.टी.मैनेजर) द्वारा किया गया।इस दौरान डॉ.सत्यप्रकाश दुबे ने मीडिया से जानकारी में बताया कि कॉकलियर इम्प्लांट की शुरुआत हुई है, जो कि देवास शहर के लिए बहुत ही अच्छी बात है। कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी से बच्चो की आसानी से सुनने में मदद मिलेगी।  जिन बच्चो को सुनाई नही देता है यह उनके लिए नए जीवन के लिए एक प्रयास रहेगा। कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी के द्वारा मुखबदिर बच्चो को नया जीवन मिल सकता है। 5 साल तक की उम्र के बच्चो को शासकीय योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। 1 साल की उम्र में अगर सर्जरी होगी तो जल्द ही उसका रिजल्ट अच्छा रहेगा। कार्यक्रम अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया,प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर ,वरिष्ठ पत्रकार अनिल राजसिंह सिकरवार,डीन डॉ.शरद चंद्र वानखेड़े, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ.प्रशांत वडक बालकर ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगत रावत, व सभी हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित हुए। अमलतास हॉस्पिटल की ऑपरेशन टीम का सम्मान भी किया गया।

Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
ध्यान,भजन,सुमिरन से ही होगी रक्षा- महाराज जी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image