सैयदना साहब की सालगिरह २५ नवंबर को दाऊदी बोहरा समाज मनायेगा

 


कमरी मार्ग से चल समारोह निकलेगा

उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज के ५२वें धर्मगुरू हिजहोलिनेस डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब (रअ) की १११वीं सालगिरह एवं ५३वें धर्मगुरू हिजहोलिनेस डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की ७८वीं सालगिरह २५ नवंबर को मनाई जायेगी। सालगिरह की पूर्व संध्या पर २४ नवंबर को रात्रि मगरिब-ईशा की नमा़ज के बाद सैयदना साहब की वाअज (प्रवचन) की रिर्कािडंग सुनाई जायेगी। तत्पश्चात सामूहिक भोजन का आयोजन होगा। सैयदना साहब की सालगिरह के अवसर पर बोहरा समाज में काफी उत्साह है। धार्मिक स्थलों एवं समाजजनों के घरों पर रोशनी की गई है।

उज्जैन इक्तिसारी कमेटी के तत्त्वावधान में २५ नवंबर २०२१ को कमरी मार्ग से चल समारोह सुबह ७.३० बजे निकाला जायेगा। चल समारोह कमरी मार्ग से शुरू होगा जो गोपाल मंदिर, छत्री चौक, नई पेठ, बंसफोड़ गली, खाराकुआं, नगारची बाखल, एटलस चौराहा, कंठाल, निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट होता हुआ कमरी मार्ग पर समाप्त होगा। उक्त जानकारी उज्जैन पीआरओ कमेटी सदस्य मेहदी हुसेन दारूगढ़वाला ने दी है।



Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image