कमरी मार्ग से चल समारोह निकलेगा
उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज के ५२वें धर्मगुरू हिजहोलिनेस डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब (रअ) की १११वीं सालगिरह एवं ५३वें धर्मगुरू हिजहोलिनेस डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की ७८वीं सालगिरह २५ नवंबर को मनाई जायेगी। सालगिरह की पूर्व संध्या पर २४ नवंबर को रात्रि मगरिब-ईशा की नमा़ज के बाद सैयदना साहब की वाअज (प्रवचन) की रिर्कािडंग सुनाई जायेगी। तत्पश्चात सामूहिक भोजन का आयोजन होगा। सैयदना साहब की सालगिरह के अवसर पर बोहरा समाज में काफी उत्साह है। धार्मिक स्थलों एवं समाजजनों के घरों पर रोशनी की गई है।
उज्जैन इक्तिसारी कमेटी के तत्त्वावधान में २५ नवंबर २०२१ को कमरी मार्ग से चल समारोह सुबह ७.३० बजे निकाला जायेगा। चल समारोह कमरी मार्ग से शुरू होगा जो गोपाल मंदिर, छत्री चौक, नई पेठ, बंसफोड़ गली, खाराकुआं, नगारची बाखल, एटलस चौराहा, कंठाल, निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट होता हुआ कमरी मार्ग पर समाप्त होगा। उक्त जानकारी उज्जैन पीआरओ कमेटी सदस्य मेहदी हुसेन दारूगढ़वाला ने दी है।