मध्यप्रदेश में सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं ,रात का कर्फ्यू भी अब नहीं रहेगा ,विवाह समारोह में भी मेहमानों को बुलाने की लिमिट समाप्त कर दी गई है, या ने अनलिमिटेड मेहमानों को बुलाया जा सकता हैं ।इसके अलावा टॉकीज और रेस्टोरेंट भी पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे हालांकि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क की अनिवार्यता रहेगी ।प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज यह घोषणा की है कि कोरोना काल के सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं अब मास्क लगाने के अलावा कोई बंधन नहीं है। शादी में मेहमानों को पूरी क्षमता के साथ बुलाया जा सकता है, बैंड बाजे बजाने और बारात निकालने से लेकर किसी भी प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा, जिम, सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट अपनी पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।