आगर में हड़कंप मचा,,,, जानिए अब कौन से flu ने दस्तक दी

 


चित्र प्रतीकात्मक है

आगर-मालवा में रविवार को मृत मिले 33 कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इनकी जांच भोपाल की लैब में की गई। मंगलवार को जांच रिपोर्ट के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने आगामी 7 दिनों तक आगर में चिकन बेचने पर बैन लगा दिया है। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने भी अधिकारियों की बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए हैं। मंगलवार को भी 10 कौए मृत मिले हैं। जबकि, रविवार को 33 और सोमवार को 5 मरे हुए कौए मिले थे।


आगर के नगरपालिका अधिकारी ने जारी किया नोटिस।

आगर के नगरपालिका अधिकारी ने जारी किया नोटिस।

मुर्गे-मुर्गियों की भी जांच शुरू

पशु स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक एसवी कोसरवाल ने बताया कि अब मुर्गे-मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। एहतियात के तौर पर चिकन के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।


रविवार को मिले थे 33 मृत कौओं...


कंट्रोल रूम की स्थापना

मृत पक्षियों की जानकारी देने के लिए कोसरवाल ने जिलास्तरीय कंट्रोल रूम बनाया है। उन्होंने जिले के सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि कहीं मरे हुए पक्षी मिलते हैं तो कंट्रोल रूम में सूचना दी जाए। कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image