*श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगामी आदेश तक भस्मार्ती दर्शन बंद*
*मंदिर में प्रात: 06:00 से रात्रि 09:00 बजे तक ही प्रवेश*
उज्जैन 24 दिसम्बर 2021। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रंबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश क्रमांक 6121 दिनांक 23 दिसम्बर 2021 के अंतर्गत रात्रिकालीन कर्फ्यू के तारतम्य में समस्त धार्मिक संस्थानों की भांति श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी प्रवेश प्रात: 06:00 से रात्रि 09:00 बजे तक ही रहेगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेशानुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगामी आदेश तक भस्मार्ती एवं शयन आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। मंदिर की परंपरागत व धार्मिक गतिविधियों का संचालन मंदिर के पुजारियों व पुरोहितों के द्वारा किया जाता रहेगा।
भस्मार्ती में शामिल होने के लिए जिन श्रद्धालुओं ने ऑनलाईन के माध्यम से अग्रिम बुकिंग कराई है, उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है, तथा मंदिर समिति के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं को दूरभाष के माध्यम से उक्त संबंध में सूचना भी दी जा रही है।
श्री धाकड ने कहा कि, रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा के बाद श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु प्रात: 06:00 से रात्रि 09:00 बजे तक मंदिर में प्रवेश रहेगा। फिलहाल श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रतिबंध केवल भस्मार्ती एवं शयन आरती के लिए है।