प्रेस क्लब ने कोरोना से बचाव के लिये रखी जागरूकता कार्यशाला

 








देवास। कोरोना की तीसरी लहर एवं नए आमिक्रॉन वेरियंट की दस्तक के बीच प्रेस क्लब देवास ने गुरूवार शाम 4 बजे बचाव के लिये जागरूकता कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, सीएमएचओ एमपी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मॉ सरस्वती के पूजन, माल्यार्पण के उपरांत अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी,  जगदीश सेन, कार्यकारिणी सदस्य खुमानसिंह बैस, मनोनीत सह सचिव खुबचन्द मनवानी ने किया। कलेक्टर श्री शुक्ला ने  ऑमिक्रॉन वायरस के बारे में विश्व समुदाय की राय एवं जानकारी को साझा करते, संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए तैयारियों के साथ सतर्कता, सावधानी के लिये गाईडलाईन के पालन एवं सभी से सहयोग की अपेक्षा की। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं एवं आक्सीजन की तैयारियों की जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री खंडेलवाल एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजानी ने   कोरोना से बचाव के लिए जन जागरण एवं वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए जनहित में प्रेस की भूमिका एवं सकारात्मक कार्यो की सराहना की। कार्यशाला में बड़ी संख्या में पत्रकारगण, जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image