*आयुष्मान भारत योजना* के अंतर्गत समस्त हृदय रोगी *आयुष्मान कार्ड* द्वारा निशुल्क हृदय रोग सर्जरी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
हार्ट अटैक के नाम से ही डर लगता है आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी की हृदय रोग से संबंधित ऑपरेशन के लिए पहले हमें अहमदाबाद मुंबई जैसे शहर की ओर रुख करना होता था जहां जाने का खर्चा ही आदमी की कमर तोड़ कर रख देता था साथ ही सर्जरी के खर्चे लेकिन ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र रायकवार के प्रयास से अब आयुष्मान कार्ड धारकों को सभी सर्जरी जैसे बायपास ,वाल्व सर्जरी जन्मजात ह्रदय छिद्र फेफड़ों संबंधित रोगों के समस्त ऑपरेशन हेतु परामर्श के लिए डॉ प्रदीप पोखरना साईं स्पर्श ओपीडी फ्रीगंज में प्रति गुरुवार उपलब्ध रहेंगे
आयुष्मान योजना के अंतर्गत उज्जैन मे
सभी हृदय रोग संबंधी ऑपरेशन
*डॉ प्रदीप पोखरना* कार्डियोवैस्कुलर सर्जन इंदौर की टीम के नेतृत्व मे सतत किए जा रहे हैं डॉक्टर प्रदीप पोखरना वर्तमान में डी एन एस हॉस्पिटल इंदौर
में कार्डियो वैस्कुलर सर्जन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
डॉ प्रदीप पोखरना पूर्व में जयपुर चेन्नई तथा जर्मनी जैसे देश विदेश से प्रशिक्षण प्राप्त कार्डियक सर्जन है जोकि कार्डियक फील्ड में 12 वर्ष का अनुभव रखते हैं अपने इस अनुभव के साथ अब तक लगभग 3200 सफलतम हृदय रोगियों के ऑपरेशन कर चुके हैं
जो कि अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है मुझे उम्मीद है कि इस मैसेज को पढ़ने के बाद अगर कोई भी हृदय रोगों से पीड़ित या परेशान है तो अब उन्हें गुजरात मुंबई जैसे महानगरों की महंगे खर्चों में पढ़ने की कोई जरूरत नहीं
सभी हृदय रोग से पीड़ित गरीब एवं जरूरतमंद परिवार साईं स्पर्श ओपीडी फ्रीगंज उज्जैन में आकर डॉ प्रदीप पोखरना से परामर्श कर उनके मार्गदर्शन में रियायती दरों पर उपचार प्राप्त कर सकते हैं
जहां उन्हें एक प्रशिक्षित कार्डियोवैस्कुलर सर्जन
डॉ प्रदीप पोखरना की टीम द्वारा उपचार प्राप्त हो सकेगा आपको बताना चाहूंगा
*डॉ प्रदीप पोखरना* सर प्रति गुरुवार साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा संचालित साईं स्पर्श ओपीडी उज्जैन में भी परामर्श के लिए उपलब्ध हैं
समस्त *आयुष्मान कार्ड धारक* हृदय रोग एंजियोग्राफी एनजीओ प्लास्टि बायपास वाल्व सर्जरी आदि संबंधित ऑपरेशन नियमानुसार करवा सकते हैं 💐💐💐
पूर्व अपॉइंटमेंट के लिए संपर्क करें
करिश्मा एंड टीम
🕉️ साईं फरिश्ते फाउंडेशन
📞95226-12345