कोरोना की हाई स्पीड रफ्तार,,,,, 1 महीने पहले 8 दिसंबर को सिर्फ एक पॉजिटिव था आज बढ़कर 63 पॉजिटिव मरीज सामने आए,,,, आज पटनी बाजार में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले,, ऋषि नगर में भी लगातार संक्रमित मिल रहे हैं

 


उज्जैन। जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है 1 महीने पहले 8 दिसंबर को शहर में मात्र एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया था धीरे धीरे 2 ,5 ,22 35,50,65 पॉजिटिव 1 दिन में मिलने लगे, आज पॉजिटिव आने वालों की संख्या   63 बढ़कर हो गई है. हालांकि राहत इस बात की है कि पॉजिटिव आने वालों की संख्या मैं भले ही तेजी से वृद्धि हो रही हो .लेकिन पॉजिटिव आने वाले अधिकांश एसिंप्टोमेटिक है, अर्थात उन्हें कोई लक्षण नहीं है, पॉजिटिव आने वाले अधिकांश जल्दी ठीक भी हो रहे हैं.आज भी 60 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए


 पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारी प्राइवेट जॉब करने वाले और स्टूडेंट के साथ कुछ हेल्थ वर्कर भी शामिल है .पटनी बाजार से लगाकर दशहरा मैदान तक हर क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिले हैं ऋषि नगर के साथ-साथ पटनी बाजार भी हॉटस्पॉट बनता जा रहा है आज पटनी बाजार में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले हैं.


ऐसे दिन-ब-दिन बढ़ता गया कोरोना का ग्राफ


 8 दिसंबर  1

 15  दिसंबर 2

 16 दिसंबर 2

 21 दिसंबर 1

 22 दिसंबर 2

 23 दिसंबर 2

 24 दिसंबर 5

 25 दिसंबर 5 

26 दिसंबर 2

28 दिसंबर2 

29 दिसंबर 1

 31 दिसंबर 6

 1 जनवरी 1

 2 जनवरी 8

3 जनवरी 9

4 जनवरी 22

5 जनवरी 35

6जनवरी 50

7 जनवरी 65

8 जनवरी 63

 अब तक टोटल 284

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image