10 पुलिसकर्मी , महाश्वेता और महानंदा नगर में रहने वाले एक एक परिवार के सभी सदस्य और 2 साल का मासूम पॉजिटिव आया, आज भी पॉजिटिव आने वालों की संख्या 200 के पार

 


उज्जैन। कोरोना का कहर पुलिसकर्मियों पर जमकर टूटा, सूत्रों के मुताबिक आज पॉजिटिव आने वालों में नानाखेड़ा थाने के 10 पुलिसकर्मी शामिल है, पिछले 7 दिनों से लगातार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, इनमें बड़ी संख्या में 32 वीं बटालियन के पुलिसकर्मी भी शामिल है। इधर सूत्रों के मुताबिक महाश्वेता नगर और  महानंदा नगर में एक ही परिवार के अनेक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि उज्जैन की एक निजी लैब में  इन दोनो परिवार के सभी सदस्यों ने जांच करवाई थी जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 2 साल का एक मासूम भी शामिल है । बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का पॉजिटिव आना आश्चर्य की बात  है क्योंकि, जिन पुलिसकर्मियों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने का जिम्मा है ,वही अब पॉजिटिव आ रहे हैं ,निश्चित तौर पर इसे बड़ी लापरवाही ही कहा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या आज भी 200 के पार होगी। आज पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में स्टूडेंट और प्राइवेट जॉब करने वाले शामिल है