100 में से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, आज फिर रिकॉर्ड टूटा

 



उज्जैन।

 जिले में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर पॉजिटिव आने वालों की संख्या 252 पर पहुंच गई है देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 12 .5 दो पहुंच गई है अर्थात जांच करवाने वाले हर शो व्यक्ति में से लगभग 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है