चिंता तो होगी ही क्योंकि,,,,,,,11 दिन पहले मात्र 27 मरीज अपना इलाज करवा रहे थे आज कॉविड 19 के 624 मरीज इलाज करवा रहे हैं,,,,, यह आंकड़ा डरावना है

 


उज्जैन जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है ।मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ पॉजीविटी दर  में भी 10 दिन में भारी वृद्धि हुई है। 1 जनवरी को यह दर 0.0 5% थी 2 जनवरी को 0.052 प्रतिशत 3 जनवरी को 0.83 प्रतिशत 4 जनवरी को 1.15 प्रतिशत 5 जनवरी को 1.7 0% 6 जनवरी को 2.62 प्रतिशत 7 जनवरी को 3.15 प्रतिशत 8 जनवरी को 3.0 5% 9 जनवरी को 4.2 प्रतिशत 10 जनवरी को 7.1 8% और 11 जनवरी को यह दर बढ़कर 8 . 10% हो गई है। अर्थात 11 दिन में यह दर 20 गुना बढ़ गई है, इस दर का मतलब है कि जिले में 100 लोगों के टेस्ट करवाने पर 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है ।

संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ उपचाररत मरीजों की संख्या में दी भारी वृद्धि हुई है 1 जनवरी को ऐसे मरीजों की संख्या 27 थी, 2 जनवरी को 33, 3 जनवरी को 40, 4 जनवरी को 59, 5 जनवरी को 92, 6 जनवरी को 140 ,7 जनवरी को 191,8 जनवरी को 254, 9 जनवरी को 338 ,10 जनवरी को 462 और 11 जनवरी को 624 मरीज  हो गई ,इनमे से 11अस्पतालों में और 613 होम आइसोलेट होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। यह सच है कि अधिकांश मरीज घर पर ही आइसोलेट है लेकिन फिर भी 11 दिन में 27 मरीजों से संख्या बढ़कर 624 हो गई है जो चिंताजनक है, यह वृद्धि 23 गुना अर्थात दो हजार तीन सौ प्रतिशत है।

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image