उज्जैन जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है ।मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ पॉजीविटी दर में भी 10 दिन में भारी वृद्धि हुई है। 1 जनवरी को यह दर 0.0 5% थी 2 जनवरी को 0.052 प्रतिशत 3 जनवरी को 0.83 प्रतिशत 4 जनवरी को 1.15 प्रतिशत 5 जनवरी को 1.7 0% 6 जनवरी को 2.62 प्रतिशत 7 जनवरी को 3.15 प्रतिशत 8 जनवरी को 3.0 5% 9 जनवरी को 4.2 प्रतिशत 10 जनवरी को 7.1 8% और 11 जनवरी को यह दर बढ़कर 8 . 10% हो गई है। अर्थात 11 दिन में यह दर 20 गुना बढ़ गई है, इस दर का मतलब है कि जिले में 100 लोगों के टेस्ट करवाने पर 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है ।
संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ उपचाररत मरीजों की संख्या में दी भारी वृद्धि हुई है 1 जनवरी को ऐसे मरीजों की संख्या 27 थी, 2 जनवरी को 33, 3 जनवरी को 40, 4 जनवरी को 59, 5 जनवरी को 92, 6 जनवरी को 140 ,7 जनवरी को 191,8 जनवरी को 254, 9 जनवरी को 338 ,10 जनवरी को 462 और 11 जनवरी को 624 मरीज हो गई ,इनमे से 11अस्पतालों में और 613 होम आइसोलेट होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। यह सच है कि अधिकांश मरीज घर पर ही आइसोलेट है लेकिन फिर भी 11 दिन में 27 मरीजों से संख्या बढ़कर 624 हो गई है जो चिंताजनक है, यह वृद्धि 23 गुना अर्थात दो हजार तीन सौ प्रतिशत है।