टीके के लिए सख्ती,,,,15 से 18 आयुवर्ग के ऐसे बच्चे जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है उन्हें कोचिंग संस्थान में प्रवेश नहीं,,,प्रीकॉशन डोज नहीं लगवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स का इस माह का वेतन नहीं निकलेगा

 


उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संतोष टैगोर और एएसपी श्री अमरेंद्रसिंह ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थान संचालकों के साथ बैठक की। उल्लेखनीय है कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के अधिकतर बच्चे कोचिंग संस्थानों में पढ़ने के लिये आते हैं।

एडीएम ने समस्त संचालकों को निर्देश दिये कि 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चे जिन्होंने अब तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें कोचिंग में प्रवेश न दें। जो बच्चे ऑनलाइन कोचिंग ले रहे हैं, उनसे भी अपील की जाये कि वे कोविड का टीका लगवायें और कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन सभी से करवाया जाये। टीकाकरण में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के अधिक से अधिक बच्चों को कवर किया जाये। बच्चों के माता-पिता से कोचिंग संचालक सम्पर्क करें और अपील करें कि वे बच्चों को टीका लगवायें। एएसपी श्री अमरेंद्रसिंह ने संचालकों से कहा कि कोचिंग में पढ़ने आने वाले बच्चों के अलावा आसपास के गरीब वर्ग के बच्चे जो 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के हैं, उन्हें भी कोविड टीके का पहला डोज लगवाने के लिये प्रेरित करें।


*टीके का प्रीकॉशन डोज नहीं लगवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स का इस माह का वेतन नहीं निकलेगा*


उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर फ्रंटलाइन वर्कर्स को तत्काल इसी माह में टीके का प्रीकॉशन डोज लगवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जब तक फ्रंटलाइन वर्कर्स प्रीकॉशन डोज नहीं लगवा लेते हैं, तब तक इनका इस माह का वेतन आहरित नहीं किया जाये। कलेक्टर ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स से आव्हान किया है कि वे आगे आकर निकट के टीकाकरण केन्द्र में जाकर तुरन्त कोरोना का प्रीकॉशन डोज लगवायें।

Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image