भविष्य को संभालिए,,,,,, उज्जैन जिले में एक ही दिन में 17 मासूम बच्चे कोरोना की चपेट में आए

 


उज्जैन। शहर में और शहर के साथ-साथ जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में   तेजी से वृद्धि हो रही है ।कोविड-19 की चपेट में अब बड़ी संख्या में बच्चे भी आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक 11 जनवरी को जिले में 170  संक्रमित में से 2 साल की उम्र से लगाकर 19 वर्ष की उम्र तक के 17 बच्चे पॉजिटिव आए हैं ।इनमें 6 वर्ष ,7 वर्ष के बच्चे भी शामिल है। इन 17 बच्चों में 5 बच्चे महिदपुर क्षेत्र के हैं । 2 वर्ष की एक मासूम बालिका चपेट में आई है जो उज्जैन चैरिटेबल अस्पताल क्वार्टर में रहती है, 18 साल का पॉजिटिव आने वाला बच्चा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज परिसर में रहता है।पॉजिटिव आने वाले बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं, इनमें बसंत बिहार, पार्श्वनाथ सिटी, शास्त्री नगर, तृप्ति धाम, विवेकानंद नगर, विश्व बैंक कॉलोनी ,वल्लभनगर, राज रतन, कॉलोनी, गऊ घाट ,लक्ष्मी बाई मार्ग आदि क्षेत्र शामिल है।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image