2 साल की 2 मासूम बच्ची, 13 छात्र,,, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के आरएमओ सहित तीन हेल्थ वर्कर पॉजिटिव,,,,,, डीआरपी लाइन का युवक,,,,, फूल वाली गली के एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित शिवाजी पार्क, मुसद्दी पुरा, अरिहंत परिसर, मुनिनगर ,संत नगर ,सेठी नगर पानदरीबा, शिवाजी पार्क कॉलोनी तक पहुंचा कोरोना,,,

 




उज्जैन. कोरोना का कहर आज शहर के विद्यार्थियों पर जमकर टूटा लगभग 13 विद्यार्थी पॉजिटिव आए हैं 2 साल की दो मासूम बेटियां भी पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त शहीद पार्क स्थित फूल वाली गली में एक ही मकान में रहने वाले तीन पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आने वालों में 15 वर्षीय लड़की वृंदावन धाम ,19 वर्षीय लड़का तराना का , 15 वर्षीय नरवर निवासी, 15 वर्षीय अलकनंदा नगर निवासी, 25 वर्षीय कीर्ति नगर निवासी ,25 वर्षीय d मार्ट के पीछे नानाखेड़ा निवासी, 24 वर्षीय छत्री चौक निवासी ,23 वर्षीय युवती मुसद्दी पुरा निवासी, 15 वर्षीय युवती विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट निवासी ,17 वर्षीय लड़की और 12 वर्षीय की लड़की फूल वाली गली फ्रीगंज निवासी, 17 वर्ष की युवती पार्श्वनाथ सिटी निवासी ,यह सभी छात्र है ।जो पॉजिटिव आए हैं।

 इसके अतिरिक्त मंछा मन निवासी 32 वर्ष का युवक, महालक्ष्मी नगर निवासी 33 वर्षीय युवक ,जो कि व्यापारी है अलकनंदा नगर निवासी 68 वर्षीय सीनियर सिटीजन महिला, निजातपुरा निवासी 58 28 वर्षीय प्राइवेट जॉब करने वाली महिला, 25 वर्षीय प्राइवेट जॉब करने वाली महिला जो सेठी नगर निवासी है ,पॉजिटिव आई है ।35 वर्षीय युवक मुनिनगर निवासी ,59 वर्षीय ऋषि नगर निवासी ,30 वर्षीय महिला शिवाजी पार्क निवासी, 35 वर्षीय पुरुष नागेश्वर धाम निवासी ,सभी प्राइवेट जॉब करते हैं। 57 वर्षीय वृद्ध जोकि संत नगर में रहते हैं पॉजिटिव आए हैं ।25 वर्षीय युवती जीवाजी गंज निवासी ,35 वर्षीय युवक मंगल कॉलोनी निवासी ,अरिहंत परिसर मैं रहने वाली 37 वर्षीय युवती और इसी परिसर में रहने वाला 41 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है ।आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने वाले दो हेल्थ वर्कर और आरएम भी पॉजिटिव आए हैं ।डीआरपी लाइन मैं रहने वाला 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है। 2 वर्ष की दशहरा मैदान में रहने वाली बालिका और 2 वर्ष की काजीपुरा में रहने वाली बालिका भी पॉजिटिव आई है ।पॉजिटिव आने वालों में आज अधिकांश युवा वर्ग से है.

आज पॉजिटिव आने वाले 33 मरीज होम क्वॉरेंटाइन है ।जबकि दो संक्रमित जो अरिहंत नगर में रहते हैं इंदौर के शेल्बी अस्पताल में भर्ती है.

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image