89 वर्षीय महिला की माधव नगर अस्पताल में मौत,,,, 7 दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, मौत से 2 दिन पहले नेगेटिव हो गई थी

 


 

उज्जैन ।जिस महिला का सात दिन पूर्व निजी अस्पताल में एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया था, आज उसकी माधव नगर अस्पताल में मौत हो गई, मृतक महिला का दो दिन पहले सरकारी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था जिसकी आरटी पीसीआर की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, कॉविड 19 के जिला प्रभारी डॉक्टर एचपी सोनानिया ने दैनिक मालव क्रांति को बताया कि महिला की उम्र लगभग 89 वर्ष की थी और माधव नगर अस्पताल से पूर्व वह फ्रीगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थी जहा हालत बिगड़ने पर उसे माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया गया था महिला को दस्त लग रहे थे तथा उसने वैक्सीन का एक भी डोज़ नहीं लगवाया था।

चार दिनों से महिला माधव नगर अस्पताल में भर्ती थी, लेकिन

 आरटीपीसीआर कराने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। महिला को ब्रेन स्ट्रोक, बीपी तथा शुगर की बीमारी भी थी।

महिला का निजी अस्पताल में एंटीजन टेस्ट किया गया था जो पाजिटिव आया था, लेकिन माधव नगर अस्पताल में आरटीपीसीआर निगेटिव आया था। इस कारण उसे कोरोना से मौत की श्रेणी में माना जाएगा या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है। बताया जाता हैं कि महिला के फेफड़ों में इन्फेक्शन फैल गया था। उसे आक्सीजन सपोर्ट के अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए गए थे। पिछले 2 दिन से

हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर भी रखा गया था, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद कोरोना गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार करवाया गया है। वहीँ एक और गंभीर महिला मरीज को इंदौर रेफर किया गया है। एक अन्य महिला की हालत भी माधवनगर अस्पताल में गंभीर बानी हुई है।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image