जी हां,,,, यह सच है कि उज्जैन में फिल्म की शूटिंग के दौरान, विकी कौशल ने शासकीय योजना के तहत घर खरीदने के लिए अधिकारी को रिश्वत देने की पेशकश की, जवाब में डायलॉग के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि,,,,,, आप मुझे रिश्वत देना चाहते हैं,,,,,,,, सरकारी कर्मचारी को रिश्वत देने का मतलब जानते हैं आप ,,,,,,,,,आप जैसे लोगों की वजह से यह देश खोखला होता जा रहा है ,और हम जैसे सरकारी अफसर बदनाम होते हैं,,,,,,,( साथ में खड़ी महिलाओं की भीड़ को की तरफ इशारा करते हुए) और इन बहनों को घर नहीं मिल पाता है ,,,,,,,रिश्वत देते हैं आप,,!
दरअसल हाउसिंग बोर्ड उज्जैन के कार्यालय में विकी कौशल ऑन स्क्रीन अपनी पत्नी सारा अली के साथ शासकीय योजना के तहत सस्ता घर खरीदने आते हैं ,लेकिन जिस आय वर्ग के लोगों के लिए योजना रहती है उसमें विकी कौशल फिट नहीं बैठ रहे थे ,इसलिए फिल्म की स्क्रिप्ट के मुताबिक उन्होंने अधिकारी को रिश्वत देने की पेशकश की,,,,
छोटे शहर की प्रेमकथा आधारित फिल्म में प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में भी फोकस किया जाएगा। फिल्म इसी आवास योजना की वजह से शुरू हुई कहानी को आगे बढ़ाएगी।
विकी कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक कॉमेडी मूवी लुका छुपी-2 की शूटिंग शनिवार और रविवार को उज्जैन में हुई, शूटिंग के लिए भरतपूरी प्रशासनिक क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में सेटअप लगाया, जहा दो दिन लगातार शूटिंग हुई । इसके पहले इंदौर के विभिन्न हिस्सों में भी फिल्म की शूटिंग चुकी है।
हाउसिंग बोर्ड कार्यालय को ही क्यों चुना
फिल्म की यूनिट ने हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय को क्यों चुना यह यह सवाल किसी के भी जेहन में आ सकता है क्योंकि फिल्म की बहुत कुछ शूटिंग इंदौर में हुई है बताया जाता है कि शूटिंग के लिए एक ऐसे सरकारी कार्यालय की आवश्यकता थी जो वास्तव में सरकारी कार्यालय लगे इंदौर में अधिकांश कार्यालय कारपोरेट ऑफिस जैसे लगते हैं इसलिए उज्जैन में खोज शुरू हुई यहां भी विकास प्राधिकरण के कार्यालय में शूटिंग करना तय हुआ लेकिन ऑफिस का लुक फिल्म की स्क्रिप्ट से मैच नहीं होने के बाद कारण, हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का चयन किया गया ,कार्यालय में टेबल पर अनेक फाइलें और पुरानी टाइप की अलमारी स्क्रिप्ट के हिसाब से मैच हो गई। फिल्म की शूटिंग के लिए लगभग 1 5 ट्रक सामान आया था , साथ में पांच वैनिटी वैन भी थी ।
आपको बता दें कि आने वाली फिल्म 'लुका छुपी 2' में सारा अली खान और विक्की कौशल बतौर लीड एक्टर्स के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस में भी अभी से एक्साइटमेंट देखी जा सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कब तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी होगी, क्योंकि दर्शकों को अभी से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।