उज्जैन ।श्री अग्रवाल पंचायत न्यास के 4 न्यासी के प्रतिष्ठा पूर्व चुनाव में 6 उम्मीदवारों में से चार उम्मीदवारों का चयन वोटरों ने किया, सीए संजय अग्रवाल को सर्वाधिक मत मिले दो अन्य उम्मीदवार चुनाव हार गए, संजय अग्रवाल की जीत पहले ही दिन से सुनिश्चित हो गई थी क्योंकि श्री अग्रवाल बेहद सादगी से रहकर समाज सेवा के काम में हमेशा आगे रहे हैं।
किसे कितने वोट मिले
अग्रवाल पंचायत न्यास के 4 नये प्रत्याशियों को मत मिले सर्वप्रथम
1.संजय जी अग्रवाल-714
2निमिष अग्रवाल-589
3.गोपाल अग्रवाल-570
4.शैलेन्द्र अग्रवाल-564