हीना को बनाया एक दिन की दुल्हन

 


उत्तरप्रदेश की शिक्षिका से धोखा, सोशल मीडिया पर पहचान कर की शादी, एक दिन बाद ही छोड़ा

युवती उज्जैन पहुंची तो पता चला पहले से शादीशुदा था युवक-परिवारवालों ने की मारपीट, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

उज्जैन। 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई पहचान के बाद उत्तरप्रदेश के मउ की हिना खान ने उज्जैन निवासी दानिश खान से 2021 में विवाह कर लिया। लेकिन शादी के एक दिन बाद ही दानिश उत्तरप्रदेश में हिना को छोड़कर उज्जैन आ गया और तब से ना दानिश हिना से मिला और न ही उसे लेने गया, 4 जनवरी को हिना ही उज्जैन आ गई तो पता चला दानिश पहले से शादीशुदा है। यहां दानिश के परिवारवालों ने हिना से मारपीट की और दानिश ने हिना को धमकाया कि तलाक दे वरना निजी फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा।

उत्तरप्रदेश की 22 वर्षीय शिक्षिका हिना खान ने माधवनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के बाद दानिश एक बार भी उसे अपने घर उज्जैन नहीं लाया केवल फोन पर बहलाता रहा। इस कारण 2 जनवरी 2022 को वह खुद ट्रेन से उज्जैन आई। उज्जैन में होटल में रूकी फिर 4 जनवरी को सुबह लगभग 8 बजे अपने ससुराल वैशाली नगर पहुंची जहां सास शबनम खान, ससुर अब्दुल रज्जाक, देवर फरहान खान मिले। यहां पता चला कि हमारी शादी में परिवार की पूर्ण सहमति नहीं थी, दानिश का मेरे साथ दूसरा निकाह है। हिना को दानिश के परिवारवालों ने एक कमरे में कैद कर दिया और दानिश ने कहा कि तलाक दे नहीं तो मेरे पास निजी वीडियो और फोटो को सार्वजनिक कर दूंगा। फरहान, शबनम, अब्दुल रज्जाक ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। हिना ने बताया कि ससुराल वाल रेलवे स्टेशन छोड़ आये। लेकिन हिना 1 घंटे बाद अगले स्टेशन पर उतरी और दूसरे दिन माधवनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हिना ने प्रकरण दर्ज कराते हुए दानिश के साथ ही अब्दुल रज्जाक, शबनम, फरहान के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की

Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image