हीना को बनाया एक दिन की दुल्हन

 


उत्तरप्रदेश की शिक्षिका से धोखा, सोशल मीडिया पर पहचान कर की शादी, एक दिन बाद ही छोड़ा

युवती उज्जैन पहुंची तो पता चला पहले से शादीशुदा था युवक-परिवारवालों ने की मारपीट, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

उज्जैन। 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई पहचान के बाद उत्तरप्रदेश के मउ की हिना खान ने उज्जैन निवासी दानिश खान से 2021 में विवाह कर लिया। लेकिन शादी के एक दिन बाद ही दानिश उत्तरप्रदेश में हिना को छोड़कर उज्जैन आ गया और तब से ना दानिश हिना से मिला और न ही उसे लेने गया, 4 जनवरी को हिना ही उज्जैन आ गई तो पता चला दानिश पहले से शादीशुदा है। यहां दानिश के परिवारवालों ने हिना से मारपीट की और दानिश ने हिना को धमकाया कि तलाक दे वरना निजी फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा।

उत्तरप्रदेश की 22 वर्षीय शिक्षिका हिना खान ने माधवनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के बाद दानिश एक बार भी उसे अपने घर उज्जैन नहीं लाया केवल फोन पर बहलाता रहा। इस कारण 2 जनवरी 2022 को वह खुद ट्रेन से उज्जैन आई। उज्जैन में होटल में रूकी फिर 4 जनवरी को सुबह लगभग 8 बजे अपने ससुराल वैशाली नगर पहुंची जहां सास शबनम खान, ससुर अब्दुल रज्जाक, देवर फरहान खान मिले। यहां पता चला कि हमारी शादी में परिवार की पूर्ण सहमति नहीं थी, दानिश का मेरे साथ दूसरा निकाह है। हिना को दानिश के परिवारवालों ने एक कमरे में कैद कर दिया और दानिश ने कहा कि तलाक दे नहीं तो मेरे पास निजी वीडियो और फोटो को सार्वजनिक कर दूंगा। फरहान, शबनम, अब्दुल रज्जाक ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। हिना ने बताया कि ससुराल वाल रेलवे स्टेशन छोड़ आये। लेकिन हिना 1 घंटे बाद अगले स्टेशन पर उतरी और दूसरे दिन माधवनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हिना ने प्रकरण दर्ज कराते हुए दानिश के साथ ही अब्दुल रज्जाक, शबनम, फरहान के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की

Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image