कोविड के बढ़ते संक्रमण व नए नए वैरिएंट के संदर्भ में आज श्री महाकाल मन्दिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने पुजारी गण व पुरोहित गण के साथ मंदिर व्यवस्थाओं, दर्शन आदि के सम्बंध में बैठक की.
सभी ने एकमत से दर्शनार्थी की सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में तय किया कि :
* श्रद्धालुओं के लिए दर्शन लाइन की वर्तमान व्यवस्था जिसमे गर्भगृह व नंदीहॉल में प्रवेश पूर्णतः बंद है, वहआगामी आदेश तक जारी रहेगा.
* सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु प्रति घंटे सीमित दर्शनार्थी संख्या रखी जाकर, पूर्ववत, निःशुल्क ऑनलाइन बुकिंग पश्चात ही सामान्य दर्शनार्थी दर्शन हेतु जा सकेंगे.
अन्य :
* सभी श्रद्धालुओं हेतु वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगना अनिवार्य होगा, मोबाइल में प्रमाण पत्र अथवा नेगेटिव RTPCR रिपोर्ट आवश्यक होगी.
* कोविड संहिता ( मास्क, सामाजिक दूरी, सेनेटाईसेशन ) का कठोरता से पालन किया जावेगा.
बैठक में मंदिर प्रशासक, वरिष्ठ अधिकारी गण, पुरोहित समिति अध्यक्ष प. अशोक गुरुजी, श्री लोकेन्द्र व्यास, पुजारी महेश गुरुजी, राजेश पुजारीजी आदि उपस्थित थे.