अब कोरोना बेंगलुरु से दिल्ली होते हुए 21 अप्रैल को उज्जैन पहुंचा. बेंगलुरु में जॉब करने वाले युवक को सर्दी बुखार और हाथ पैर में दर्द की शिकायत हुई, उसने कोविड टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. डेढ़ महीने बाद पहला मरीज मिलने से शहर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। उज्जैन में डेढ़ महीने बाद आए कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मामले से हड़कंप मच गया है. बेंगलुरु में जॉब करने वाला यहां का एक युवक बेंगलुरु से दिल्ली होते हुए उज्जैन पहुंचा और यहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब स्वास्थ्य विभाग युवक के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए सैंपल ले रहा है.